हनुमानगढ़, 11 जनवरी| Chief Manager Caught Taking Bribe : राजस्थान से सहकारी बैंक के मुख्य प्रबंधक की रिश्वत राशि के साथ पकड़े जाने की खबर सामने आई है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड (जिला हनुमानगढ़) के मुख्य प्रबंधक संजय शर्मा को लाखों की नगदी के साथ पकड़ा है। एसीबी के महानिदेशक से मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई और राशि को जब्त कर लिया गया है।
8 लाख से ज्यादा की नगदी बरामद
एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एक गोपनीय सूचना मिली थी कि केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड का मुख्य प्रबंधक संजय शर्मा क्रय विक्रय सहकारी समितियों में अन्न भंडारण योजना में गोदामों की स्वीकृति के लिए कमीशन की एवं अन्य रिश्वत राशि ले करके नोहर-रावतसर क्षेत्र से हनुमानगढ़ आ रहा हैं।
उन्होंने बताया कि टीम ने शिकायत को वेरिफाई (Chief Manager Caught Taking Bribe)किया और शुक्रवार रात कोहला टोल प्लाजा पर उसे रोककर जांच की गई। जांच के दौरान आरोपी अधिकारी के पास से आठ लाख 50 हजार रुपये की नगदी बरामद हुई।
उचित कार्रवाई की जा रही
एसीबी के महानिदेशक के अनुसार राशि के संबंध में अधिकारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। उन्होंने बताया कि राशि को जब्त कर लिया गया है और उचित कार्रवाई की जा रही (Chief Manager Caught Taking Bribe)है।