Chunav Mission : देर रात की सभा में हजारों की भीड़ जुटे तो समर्थन का अंदाजा लगा लीजिए…सुने गृहमंत्री का बड़ा दावा VIDEO

Spread the love

भिंड, 11 सितंबर। Chunav Mission : यहां रात 11.30 बजे सभा होती है…और अगर वहां हजारों लोग सड़कों पर खड़े हैं…तो इसी से आप समर्थन का अंदाजा लगा सकते हैं…ये हैं जनता का पार्टी के प्रति विश्वास और प्यार…अगर वो भारी बारिश में भीगते हुए अपने पसंदीदा मंत्री की बात सुन रहे हैं तो ये भी जनता का विश्वास है…आज के समय में किसी को सड़क पर बैठाकर दिखा दीजिए…ये कुछ बानगियां है समर्थन का अंदाजा लगाने के लिए…

मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयाऱी शुरू हो गई है। चुनावी साल में हार और जीत के दावे भी किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भिंड में बयान समाने आया है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर चंबल संभाग में 25 सीट जीतेंगे। पूरे मध्यप्रदेश में 150 से ज्यादा सीट जीतेंगे। इस बार ग्वालियर चंबल संभाग में उल्टा काम करेंगे। लहार के अवैध किले को भी ढहाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार महाराज हमारे साथ जीत हमारी होगी।

तमिलनाडु के सीएम के पुत्र उदयनिधि स्टालिन के सतनातन धर्म को खत्म करने वाले बयान पर कहा कि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा अगर किसी और धर्म पर बयान बाजी की जाती तो सर तन से जुदा हो जाता। सनातन धर्म में संस्कृति है कि हम चींटी को भी नहीं मारते है। इतना ही नहीं रात हो जाने पर सनातनी (Chunav Mission) पेड़ पौधों को नहीं छूते हैं, ऐसा है हमारा महान सनातन धर्म।