CM In Korba: Chief Minister Bhupesh Baghel was warmly welcomed at Mudapar helipad...watch liveCM In Korba
Spread the love

कोरबा 29 जुलाई । CM In Korba : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज कोरबा जिले के एसईसीएल ग्राउंड मुड़ापार पहुंचे। मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री टी एस सिंहदेव, सांसद श्री दीपक बैज साथ आए । मुड़ापार हेलीपैड पर विधानसभा अध्यक्ष श्री चरणदास महंत, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल,सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, गौ सेवा आयोग के सदस्य श्री प्रशांत मिश्रा, महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला छत्रपाल कंवर, विधायक पाली तानाखार श्री मोहित राम केरकेट्टा, विधायक कटघोरा श्री पुरुषोत्तम कंवर, सभापति नगर निगम श्री श्याम सुंदर सोनी,श्री अंकित आनंद सचिव ऊर्जा विभाग छत्तीसगढ़ शासन, श्री पी दयानंद सचिव चिकित्सा शिक्षा छत्तीसगढ़ शासन, संभागायुक्त श्री भीम सिंह, आईजी श्री बीएन मीणा, कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा, एसपी श्री उदय किरण, सीईओ जिला पंचायत श्री विश्वदीप स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने गुलदस्ता भेंटकर मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।

श्री बघेल आज कोरबा के कलेक्ट्रेट कार्यालय में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण एवं डिंगापुर में निर्मित अत्याधुनिक सर्वसुविधायुक्त ई- लाइब्रेरी का लोकार्पण करेंगे साथ ही घण्टाघर मैदान में आयोजित आम सभा में जिलेवासियों को सम्बोधित कर अनेक विकास कार्यो का सौगात देंगे।

https://www.youtube.com/watch?v=SKTjarh_-us


You missed