Bindranwagarh Assembly: Allegations of step-motherly treatment on the government…BJP demonstrated in Gandhi ChowkBindranwagarh Assembly
Spread the love

गरियाबंद, 29 जुलाई। Bindranwagarh Assembly : बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के क्षेत्रीय समस्याओं और राज्य सरकार की वादाखिलाफी को लेकर विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन देवभोग के गांधी चौक में किया गया धरना को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कहा कि बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के क्षेत्रीय समस्याओं को भूपेश सरकार ने ध्यान नहीं दिया है, बल्कि विकास कार्य कांग्रेस की सरकार आने पर बिलकुल जीरो है इस सरकार ने हर वर्ग को छलने का काम किया है, बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा में भाजपा के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, बजट में स्वीकृति के बाद भी प्रशासकीय स्वीकृति नहीं दी जा रही है इसका उदाहरण है 36 गाँव को जोड़ने वाली सड़क देवभोग से झाखरपारा मार्ग बेलाट नाला में पूल निर्माण सहित चार स्थानों के लिए विधायक श्री डमरूधर पुजारी के अथक प्रयास से बजट में स्वीकृति मिली किन्तु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति नहीं दिए जा रहे हैं इस क्षेत्र के पूल निर्माण हेतु बजट की कापी एवं विभागीय पत्र व्यवहार की कापी हमारे भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं ओजस्वी वक्ता मुरलीधर सिन्हा के पास है । क्षेत्रीय विधायक डमरूधर पुजारी ने कहा हमारी सरकार ने इस क्षेत्र में अनेकों विकास कार्य किए हैं जैसे कॉलेज देवभोग, गोहरापदर, मैनपुर छुरा में स्थापना, फोर लाइन सड़क ,132kv बिजली तथा अनेकों योजनाएं शामिल है ।

जिलाध्यक्ष राजेश साहू ने कहा कि आज कांग्रेस की सरकार पूरा छत्तीसगढ़ में घोटाले के ऊपर घोटाला कर रहा है छत्तीसगढ़ सरकार के कोई भी योजना धरातल पर नहीं है पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन सिंह मांझी ने कहा क्षेत्र में जो भी काम हुआ है हमारी सरकार में हुआ है जबसे कांग्रेस की सरकार आई है तब से इस क्षेत्र की विकास रुकी हुई है आने वाले दिनों में बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के सभी मतदाता भाईयोन एवं बहनों कांग्रेस सरकार को सबक सिखाएगी इस धरना प्रदर्शन को भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथी मांझी, सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिला महामंत्री गरियाबंद मुरलीधर सिन्हा, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हलमन धुर्वा, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बोधन नायक ने भी सम्बोधित किया । इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में देवभोग जनपद अध्यक्ष नेहा सिंघल, पूर्व जिलामंत्री सुधीर भाई पटेल, भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ योगीराज माखन कश्यप, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष चंद्रशेखर सोनवानी, एनजीओ प्रकोष्ठ जिला संयोजक कुलदीप खरे, स्वच्छता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक भोजराज सिन्हा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष देशबंधु नायक, गोहरापदर मंडल अध्यक्ष गुरूनारायण तिवारी, देवभोग मंडल अध्यक्ष लुद्रास साहू, मैनपुर मंडल अध्यक्ष दुलार सिन्हा, झाखरपारा मंडल अध्यक्ष सीताराम यादव, तानसिंह मांझी, जितेंद्र मांझी सहित बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं ज्येष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्तागण बड़ी संख्याओं में उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन गरियाबंद भाजपा जिला महामंत्री अनिल चंद्राकर एवं जिला उपाध्यक्ष कुंजबिहारी बेहेरा ने आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *