CM Oath Ceremony: Things to note...Swearing in of new government in Chhattisgarh tomorrow...! Do not travel on these routes even by mistake...see route mapCM Oath Ceremony
Spread the love

रायपुर, 12 दिसंबर। CM Oath Ceremony : छत्तीसगढ़ में प्रचंड जीत के बाद भाजपा विधायक दल द्वारा चुने गए नेता विष्णु देव साय बुधवार 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में राज्य के नए मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य के तौर पर शपथ लेंगे। यह समारोह दोपहर दो बजे राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होगा। साइंस कॉलेज मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर है। दोपहर 2 बजे नवनियुक्त सीएम अपने मंत्रिमंडल के साथ शपथ लेंगे।

रायपुर पुलिस ने भी सपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। साइंस कॉलेज ग्राउंड में अलग-अलग जिलों के पुलिस बल का डिप्लॉयमेंट किया जा रहा। इसके अलावा सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखें के लिए यातायात पुलिस रायपुर की ओर से रास्तों और पार्किंग व्यवस्था निर्धारित की गई है।

देखें रायपुर पुलिस की ओर से जारी रूट मैप

MIP PARKING (मंच पर आसीन होने वाले व्यक्ति)

कार्यक्रम मंच पर आसीन होने वाले अतिथि विशिष्ठ व्यक्ति जिन्हें MIP पार्किंग पास जारी हुआ है वे रायपुरा चौक से गोल चौक, डीडी नगर मार्ग होकर हॉस्टल तिराहा से प्रवेश कर कार्यक्रम स्थल के बगल MIP पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।

FAMILY PARKING (मंत्री और विधायकों के परिजन)

कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले मंत्रीगण व विधायकों के परिजनों के वाहन रायपुरा चौक से गोल चौक, डीडी नगर मार्ग होकर हॉस्टल तिराहा से प्रवेश दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटेरियम में FAMILY PARKING में अपना वाहन पार्क करेंगे।

VVIP PARKING (सेक्टर 1 और सेक्टर 4)

कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले VVIP जिन्हें सेक्टर 1और सेक्टर 4 पास जारी हुआ है वे टाटीबंध चौक से जी.ई रोड होकर बस डिपो पार्किंग सेक्टर-4 और यूनिवर्सिटी मेन गेट से प्रवेश कर विप्र कालेज पार्किंग सेक्टर-1 में अपना वाहन पार्क करेंगे।

VVIP PARKING (सेक्टर 2 और 3 पार्किंग)

कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले VVIP जिन्हें सेक्टर-2 और सेक्टर-3 पास जारी हुआ है, वे रायपुरा चौक से गोल चौक, डीडी नगर होकर हॉस्टल तिराहा से हॉस्टल पार्किंग सेक्टर-2 और यूनिवर्सिटी पार्किंग सेक्टर-3 में अपना वाहन पार्क करेंगे।

विभिन्न जिलों से आने वाले वाहनों का पार्किंग निर्धारित

सरगुजा-सुरजपुर-बलरामपुर-कोरिया-जशपुर-मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी जिले से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था:- उपरोक्त जिले से आने वाले विशिष्ठ नागरिक एवं कार्यकर्तागण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 से होकर सिलतरा बाई-पास मार्ग से टाटीबंध चौक होकर जी.ई. रोड से महोबा बाजार पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।

दुर्ग-राजनांदगांव-बालोद-कबीरधाम-मानपुर-मोहला-खैरागढ़ जिले से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था:- उपरोक्त जिलों से आने वाले विशिष्ठ व्यक्ति एवं कार्यकर्ता राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-53 से होकर टाटीबंध चौक होकर जी.ई. रोड से महोबा एनआईटी पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।

बिलासपुर-मुंगेली-कोरबा-जांजगीर चांपा-रायगढ़-गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिले से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग एवं पार्किंग:- उपरोक्त जिले से आने वाले विशिष्ठ व्यक्ति एवं कार्यकर्तागण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 से होकर सिलतरा बाई-पास मार्ग से टाटीबंध चौक होकर जी.ई. रोड से महोबा बाजार पार्किंग (CM Oath Ceremony) में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।