SHIVRAJ CABINET OATH CEREMONY: The Governor administered the oath of office to 3 MLAs…VIDEOSHIVRAJ CABINET OATH CEREMONY
Spread the love

भोपाल, 26 अगस्त। SHIVRAJ CABINET OATH CEREMONY : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान तीन बीजेपी विधायकों ने शिवराज मंत्रिमंडल में मंत्रियों के रूप में शपथ ली। राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने भोपाल के राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। तीन विधायकों में गौरीशंकर बिसेन, राजेंद्र शुक्ला और राहुल सिंह लोधी शामिल हैं।

गौरीशंकर बिसेन और राजेंद्र शुक्ला ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली हैं। वहीं राहुल सिंह लोधी ने राज्य मंत्री पद की शपथ ग्रहण की। शुक्रवार रात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगू भाई पटेल को मंत्रिमंडल के नामों की लिस्ट सौंपी थी।

शिवराज सिंह को मिलाकर मंत्रिमंडल में अब कुल 34 सदस्य हैं। नियमानुसार अभी एक और मंत्री बनाए जा सकते हैं। चौथे स्थान को लेकर पार्टी नेताओं का सोच किसी आदिवासी या अनुसूचित जाति के विधायक को शपथ दिलाने का था, लेकिन किसी एक नाम पर सहमति नहीं बनी।

इन तीन विधायकों ने ली शपथ

गौरीशंकर बिसेन : गौरीशंकर बिसेन का जन्म 01 जनवरी 1952 को बालाघाट में हुआ था। सात बार विधायक और दो बार सांसद का चुनाव जीता हैं। अभी वो पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हैं। पहली बार 1985 में गौरीशंकर बिसेन बालाघाट विधानसभा से विधायक चुने गए। 1990 में फिर से निर्वाचित हुए। 1993 उन्होंने बालाघाट से लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

राजेंद्र शुक्ला : राजेंद्र शुक्ला का जन्म रीवा में 1964 को हुआ था। वो 1986 में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष बने थे। फिर उन्होंने 2003 में विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़कर राजनीति में सक्रिय रूप से शामिल हुए। राजेंद्र शुक्ला साल 2008 और 2013 में फिर विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए। 2013 में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ भी ली थी। 2018 में भी उन्होंने जीत हासिल की।

राहुल सिंह लोधी : राहुल सिंह लोधी भारतीय जनता पार्टी के एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं । मई 2021 में, उन्हें दमोह से मध्य प्रदेश विधान सभा के सदस्य के रूप में चुना गया । 2018 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के जयंत मलैया को 798 वोटों से हराया। लोधी अक्टूबर में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए और उन्हें 2021 के उपचुनाव के लिए टिकट दिया गया, जहां उन्हें कांग्रेस के अजय कुमार टंडन ने 17,097 वोटों से हराया।

महाकौशल, बुंदेलखंड और विंध्य को मजबूत करने की कवायद

महाकौशल को मजबूत करने के लिए गौरीशंकर बिसेन को मंत्री बनाया गया हैं। रीवा में सूनेपन को खत्म करने के लिए राजेंद्र शुक्ला मजबूत ब्राह्मण चेहरा है, उन्हें भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया हैं। वहीं लोधी समाज को साधने के लिए राहुल सिंह लोधी को मंत्रिमंडल में जगह (SHIVRAJ CABINET OATH CEREMONY) दी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *