CM Vishnudeo Sai: 10 big decisions of Chhattisgarh CM Vishnudeo...! watch sequentiallyCM Vishnudeo Sai:
Spread the love

रायपुर, 10 फरवरी। CM Vishnudeo Sai : छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद कई नेता मुख्यमंत्री की दौड़ में थे। मगर केंद्रीय नेतृत्व ने छत्तीसगढ़ का सबसे दूरस्थ और वनांचल इलाका जशपुर से आने वाले विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनाया। सीएम विष्णुदेव साय की छबि सौम्य, सहज और शालीन नेता की है। मगर उन्होंने दो महीने में फैसले कई बड़े और दमदार किए।

ये है बड़े फैसले

चर्चित पीएससी घोटाले की मुख्यमंत्री ने दिया सीबीआई जांच का आदेश। उन्होंने ट्वीट कर कहा भी सूबे के हमारे बच्चों को नुकसान पहुंचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

गरीबों के लिए 18 लाख आवास बनाने की स्वीकृति।

विवाहित महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत एक मार्च 2024 से एक हजार रुपए प्रदान करने का निर्णय।

कोल सेक्टर में भ्रष्टाचार और अराजकता पर लगाम लगाने फिर से ऑनलाईन परमिट योजना प्रारंभ।

भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार का केंद्र बन चुके आत्मानंद स्कूलों को समाप्त करने का फैसला।

बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक ऑपरेशन प्रारंभ करने के लिए मंत्रालय में हाई लेवल मीटिंग।

क्रेडा में पिछले सात साल से जमे और भाजपा के बड़े नेता के रिश्तेदार आलोक कटियार की शिकायत मिलने पर उन्होंने छुट्टी करने में देर नहीं लगाई।

प्रशासनिक क्षे़त्रों में मेजर सर्जरी करते हुए 89 अफसरों के ट्रांसफर की लिस्ट निकाली।

प्रशासनिक तबादलों की शिकवे-शिकायतों के बाद भी आईपीएस की लिस्ट न केवल लंबी निकाली बल्कि कलेक्टरों से ज्यादा एसपी के ट्रांसफर किए। 19 जिलों के कलेक्टर बदले गए थे और अब 25 जिलों के एसपी बदलकर सीएम ने दिया अपनी प्रशासनिक क्षमता का परिचय।

पिछली सरकार का जांच या शिकायत के बाद भी संविदा नियुक्ति (CM Vishnudeo Sai) देने का फैसला विष्णुदेव कैबिनेट ने पलटा।