Maharashtra Elections: Appointment of observers for elections...! Bhupesh Baghel-TS given important responsibility... see the list hereMaharashtra Elections
Spread the love

नई दिल्ली, 26 मार्च। Congress Candidate List : लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में छह नामों का ऐलान किया गया है। पार्टी ने राजस्थान के लिए चार और तमिलनाडु के लिए एक उम्मीदवार का ऐलान किया। इसके साथ ही कांग्रेस ने अपने 190 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

कांग्रेस की छठी लिस्ट में अजमेर से रामचन्द्र चौधरी, राजसमंद से सुदर्शन रावत, भीलवाड़ा से डॉ. दामोदर गुर्जर और कोटा से प्रह्लाद गुंजल को मैदान में उतारा गया है। वहीं तमिलनाडु के तिरुनेलवेली से पार्टी ने एडवोकेट सी रॉबर्ट ब्रूस को उम्मीदवार बनाया है।

कांग्रेस ने रविवार को तीन उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी की थी। पार्टी नेताओं द्वारा सुनील शर्मा के नामांकन पर आपत्ति जताए जाने के बाद जयपुर से प्रताप सिंह खाचरिया को टिकट दिया गया है। सोशल मीडिया पर कांग्रेस की आलोचना के लिए मशहूर ‘जयपुर डायलॉग’ से उनके कथित संबंधों को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। कांग्रेस ने अपनी पांचवीं लिस्ट में मुरारी लाल मीना को राजस्थान के दौसा और प्रतिभा सुरेश धानोरकर को महाराष्ट्र के चंद्रपुर लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है।

दिग्विजय सिंह भी लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

कांग्रेस पार्टी की तरफ से बीते शनिवार को जारी चौथी लिस्ट (Congress Candidate List) में 46 नामों का ऐलान किया गया था। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह राजगढ़ से चुनाव लड़ेंगे। यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मैदान में होंगे। बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी से लोकसभा में सांप्रदायिक टिप्पणियों का सामना करने वाले निष्कासित बीएसपी नेता दानिश अली को अमरोहा से उम्मीदवार बनाया गया है।