Lok Sabha Election: Many big leaders were ticketed in the 5th list of BJP...! Bet on these leaders to stay away from rebellious MPs...see full listLok Sabha Election
Spread the love

नई दिल्ली, 25 मार्च। Lok Sabha Election : बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट में 111 कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान किया है। इस लिस्ट में बीजेपी ने कंगना रनौत, अरुण गोविल, नवीन जिंदल, सीता सोरेन समेत कई चर्चित चेहरों पर दांव लगाया है। पार्टी ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को संबलपुर से तो पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा को ओडिशा के पुरी से चुनावी मैदान में उतारा है। बता दें कि बीजेपी अब तक 402 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार चुकी है।

यूपी की सुल्तानपुर लोकसभा सीट से मेनका गांधी, जबकि पीलीभीत से वरुण गांधी की टिकट काटकर जितिन प्रसाद को यहां से कैंडिडेट बनाया है. उधर, झारखंड की दुमका सीट से पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के भाभी सीता सोरेन चुनाव लड़ेंगी।

बता दें कि सीता सोरेन हाल ही में बीजेपी में शामिल हुई हैं। बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े की उत्तर कन्नड़ सीट से टिकट काट दी है। जबकि लोकप्रिय टीवी धारावाहिक रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल को भाजपा ने मेरठ लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और वीके सिंह के अलावा सांसद वरुण गांधी का टिकट काट दिया गया है, तो वहीं कंगना हिमाचल की मंडी सीट से चुनावी मैदान में होंगी।

यूपी में इन नेताओं का कट गया टिकट

उत्तर प्रदेश में कई वरिष्ठ नेताओं का टिकट बीजेपी ने काट लिया है. गाजियाबाद से केंद्रीय मंत्री वीके सिंह,  बदायूं से संघमित्रा मौर्या, पीलीभीत से वरुण गांधी, बरेली से संतोष गंगवार को बीजेपी ने बेटिकट कर दिया है। वहीं  बाराबंकी लोकसभा सीट से बीजेपी ने उम्मीदवार बदल दिया है। भाजपा ने अपनी पांचवीं सूची में बाराबंकी से राजरानी रावत के नाम का ऐलान किया है।आपको बता दें कि बाराबंकी से मौजूदा सांसद उपेंद्र सिंह रावत को टिकट मिलने के बाद उनका कथित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसके बाद उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था।

वरुण गांधी की टिकट कटी

सबसे पहले बात यूपी की करें तो बीजेपी ने पांचवीं लिस्ट में यूपी के 13 और प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। पहले 51 और अब 13 यानी कुल 64 नाम घोषित हो चुके हैं। सहयोगियों को सीटें देने के बाद बीजेपी ख़ुद 75 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।पार्टी ने पीलीभीत से वरुण गांधी का टिकट काट दिया है। जबकि बाराबंकी से वीडियो वायरल होने के बाद नए प्रत्याशी को मौका दिया गया है।

बीजेपी ने मेनका गांधी को सुल्तानपुर से फिर से प्रत्याशी बनाया है, जबकि मेरठ से अरुण गोविल बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी ने सहारनपुर से राघव लखनपाल, मुरादाबाद से सर्वेश सिंह, गाजियाबाद से अतुल गर्ग, अलीगढ़ से सतीश गौतम, हाथरस (SC) से अनूप वाल्मीकि, बदायूं से दुर्विजय सिंह शाक्य, बरेली से छत्रपाल सिंह गंगवार, सुल्तानपुर से मेनका गांधी, कानपुर से रमेश अवस्थी, बाराबंकी (SC) से राजरानी रावत, बहराईच (SC) अरविंद गोंड को चुनावी मैदान में उतारा है।

आंध्र प्रदेश में इन 6 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

बीजेपी आंध्रप्रदेश में 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सीट शेयरिंग का ये फॉर्मूला बीजेपी-टीडीपी-जेएसपी गठबंधन में तय हुआ है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पुरंदरेश्वरी को राजमुंदरी सीट से, कोथापल्ली गीता को अराकू से, सीएम रमेश को अनाकापल्ले से, पूर्व सीएम किरण कुमार रेड्डी को राजमपेट लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है।

वायनाड में राहुल गांधी के खिलाफ ताल ठोकेंगे सुरेंद्रन

बीजेपी ने केरल की वायनाड सीट से राहुल गांधी और सीपीआई की एनी राजा के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन को मैदान में उतारा है, जबकि  हालांकि सुरेंद्रन ने पहले कथित तौर पर इस बार चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। बीजेपी ने केरल की 4 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इसमें कोल्लम सीट से कृष्णकुमार जी को टिकट दिया है। कृष्णकुमार एक अभिनेता हैं, उन्होंने पहले 2021 में हुए विधानसभा चुनाव के लिए तिरुवनंतपुरम सीट से चुनाव लड़ा था। जबकि बीजेपी ने एर्नाकुलम से केएस राधाकृष्णन और अलाथुर सीट से डॉ. टीएन सरसु को टिकट दिया है।

गुजरात की इन सीटों पर उतारे कैंडिडेट

बीजेपी ने गुजरात की सभी 26 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। जूनागढ़ में वर्तमान सांसद राजेश चुड़ासमा को रिपीट किया है, जबकि वडोदरा से डॉ. हेमंग जोशी को टिकट दिया है। पार्टी ने साबरकांठा में शोभनाबेन बारैया,  मेहसाणा से हरिभाई पटेल, सुरेंद्रनगर से चंदूभाई शिहोरा और अमरेली से भरतभाई सुतारिया को टिकट दिया है। पार्टी ने गुजरात की 6 सीटों पर नामों का ऐलान किया है।

संदेशखाली से अभिजीत गंगोपाध्याय पर जताया भरोसा

कोलकाता हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय को बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की तमलुक सीट से टिकट दिया है। कृष्णानगर से राजमाता अमृता रॉय का मुकाबला टीएमसी की महुआ मोइत्रा से होगा। टीएमसी से दोबारा बीजेपी में शामिल हुए अर्जुन सिंह बैरकपुर से चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी के पूर्व बंगाल अध्यक्ष और मिदनापुर सांसद दिलीप घोष बर्धमान-दुर्गापुर सीट से चुनावी ताल ठोकेंगे। आसनसोल से बीजेपी विधायक अग्निमित्र पॉल मेदिनीपुर से चुनाव लड़ेंगी, तो वहीं बशीरहाट सीट से संदेशखाली पीड़िता रेखा पात्रा को उम्मीदवार बनाया गया है। बंगाल से बीजेपी के 2 बार सांसद रहे एसएस अहलूवालिया की टिकट कट गई है।

बिहार में गिरिराज सिंह पर जताया भरोसा

बिहार में बीजेपी ने 17 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट (Lok Sabha Election) जारी कर दी है। इस बार बक्सर से सांसद अश्विनी चौबे का टिकट कट चुका है। वहीं नवादा से बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. सीपी ठाकुर के बेटे और राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर को टिकट मिला।बेगूसराय से गिरिराज सिंह ही उम्मीदवार होंगे। पार्टी ने बक्सर से अश्विनी चौबे का टिकट काटकर मिथिलेश तिवारी को मौका दिया है। इधर, सासाराम से छेदी पासवान का टिकट कटा, इनके बदले शिवेश राम उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। वहीं, मुजफ्फरपुर से भी अजय निषाद का टिकट काट दिया गया और राज भूषण निषाद को टिकट दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *