Conspiracy to Murder : डिप्टी CMO को मारने की साजिश…खाने में मिलाया TV मरीज का ‘बलगम’

Spread the love

बागपत, 09 अक्टूबर। Conspiracy to Murder : अब तक लव जिहाद और खाने-पीने की चीजों में थूकने की घटनाएं सामने आ रही थीं, लेकिन अब बागपत से हैरान कर देने वाला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के बागपत में डिप्टी सीएमओ और उनके परिवार को खाने में टीबी मरीजों के सैंपल खिलाकर मारने की साजिश रची गई। कॉन्ट्रैक्ट पर कार्यरत टीबी-एचआईवी कोआर्डिनेटर जब्बार खान और लैब टेक्नीशियन मुशीर खान पर साजिश रचने का आरोप लगाया गया।

दोनों ने इस काम के लिए डिप्टी सीएमओ के घर जाने वाले एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी का सहारा लिया। दोनों ने फोन पर उस पर दबाव बनाकर डिप्टी सीएमओ और उनके परिवार के खाने में टीबी मरीजों का बलगम मिलाने के लिए कहा, लेकिन कर्मचारी ने दोनों की फोन की रिकॉर्डिंग डिप्टी सीएमओ को सौंपकर उनका भंडाफोड़ कर दिया।

ऑडियो रिकॉर्डिंग भी वायरल

पुलिस ने डिप्टी सीएमओ की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या की साजिश का केस मंगलवार को दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी दोनों गिरफ्तार नहीं हुए हैं। सीएमओ ने भी विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। दोनों आरोपियों जब्बार खान और मुशीर खान की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी वायरल हो गई।

मुशीर और जब्बार पर आरोप

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक डिप्टी सीएमओ यशवीर सिंह को खाने में टीबी मरीजों से लिए गए सैंपल मिलाकर देने का ऑडियो स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को मिला। टीबी विभाग में काम कर रहे मुशीर और जब्बार पर ऐसा करने की साजिश रचने का आरोप है।

खाने में मिलाया टीबी का बलगम

सीएमओ बागपत तीरथ लाल का कहना है कि मामले की जांच के आदेश दिए हैं। ऑडियो को उन्होंने सुना। मामला गंभीर है। यह बहुत बड़ी चिंता का विषय है। पुलिस से शिकायत की गई है। शिकायत में डिप्टी सीएमओ डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि टीबी विभाग में तैनात दो संविदा कर्मियों ने उनके खाने में टीबी विभाग में रखे मरीजों के सैंपल मिलाकर देने की साजिश रची।

एक कर्मचारी ने उन्हें ऑडियो क्लिप देकर यह जानकारी दी। डिप्टी सीएमओ (Conspiracy to Murder) ने दोनों कर्मियों पर जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाया। दोनों आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अन्य कर्मियों ने कोतवाली में हंगामा किया। स्वास्थ्य विभाग ने टीबी के सैंपल वाला कमरा सील कर दिया।