RAINFALL IN CHHATTISGARH : बंगाल की खाड़ी में चक्रवात फेंगल (Cyclone Fengal) ने विकराल रूप ले लिया है और यह पुडुचेरी के पास तट पर टकराने की ओर बढ़ रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार ये चक्रवात 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलने वाली हवाओं के साथ तटीय इलाकों में भारी तबाही मचा सकता है. इसके चलते तमिलनाडु के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.
इस तूफान (Cyclone Fengal) का असर कई राज्यों में देखने को मिल रहा है। इससे छत्तीसगढ़ भी अछूता नहीं है। प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत फेंजल तूफान के असर से कुछ इलाकों में शनिवार को बारिश होने की संभावना है। कई जिलों में घने कोहरे छाएंगे। वहीं आसमान में बादल छाए रहेंगे। रायपुर में सुबह से आसमान में काले बादल छाए हैं। अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री तक बढ़ सकता है। दूसरी ओर उत्तर-पश्चिम दिशा से आ रही शुष्क हवाओं के कारण सरगुजा संभाग में पिछले 12 दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों तक प्रदेश में मौसम का उतार चढ़ावा बना रहेगा। इस दौरान कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है। जशपुर, बस्तर, बलरामपुर, कोंडागांव, रायगढ़, दंतेवाड़ा, सारंगढ़, सुकमा, जांजगीर, बीजापुर, गरियाबंद, नारायणपुर के साथ महासमुंद जिले में बारिश की संभावना जताई गई है।