Death by Electrocution : बलरामपुर से एक बड़ी खबर…करंट की चपेट में आईं 3 छात्राएं…1 की मौत 2 गंभीर VIDEO

Spread the love


बलरामपुर, 06 जुलाई। Death by Electrocution : करंट की चपेट में आई 3 छात्रा बलरामपुर से एक बड़ी खबर आर रही है। स्कूल में करंट लगने से एक छात्रा की मौत हो गयी, वहीं दो छात्रा की हालत गंभीर है। घटना प्राथमिक शाला लोधी की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक चैनल गेट में करंट लगने से ये बड़ा हादसा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक वाड्रफनगर जनपद पंचायत के प्राथमिक शाला लोधी में पढ़ने वाले 3 बच्चियों को करंट लगा था। स्कूल में लगे बिजली के वायर से करेंट लगने की खबर है। जानकारी के मुताबिक पीडीएस दुकान का इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को चार्ज करने के लिए लेकर गए थे कनेक्शन, उसी से करेंट फैल गया। घटना में एक बच्ची की मौत, 2 गम्भीर रूप से घायल है। बीईओ रोहित जायसवाल ने घटना की की पुष्टि की है।