Death due to Corona: Big news about Corona...! One death...active patient 71Death due to Corona
Spread the love

रायपुर, 29 फरवरी। Death due to Corona : कोरोना को लेकर एक बड़ी खबर है। छत्तीसगढ़ में फिर से कोरोना फैलने लगा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है। प्रदेश में फिलहाल कोरोना के एक्टिव मरीज 71 हो गये हैं। कोरोना के एक मरीज की मौत भी बुधवार को हुई है। जांजगीर चांपा के एक कोरोना संक्रमित की जान गयी है।

बुधवार को कोरोना के 11 नये मरीज मिले। दुर्ग में अभी सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित है। बुधवार को जहां दुर्ग में सर्वाधिक 5 मरीज मिले, वहीं रायपुर में 3 और बालोद, जांजगीर (Death due to Corona) और सुकमा से 1-1 कोरोना मरीज मिले हैं।