Deepak Baij: The round of allegations and counter-allegations has begun...! PCC Chief wrote a letter to CM Sai - Make lump sum payment immediately as promised...seeDeepak Bai
Spread the love

रायपुर, 23 दिसंबर। Deepak Baij : पीसीसी चीफ दीपक बैज ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र भेजा है। पत्र में उन्होंने किसानों को धान खरीद में आ रही दिक्कतों का जिक्र किया है। उन्होंने सीएम से इस मुद्दे पर ध्यान देकर समाधान का अनुरोध किया है।

दीपक बैजे ने अपने पत्र में लिखा- प्रदेश में धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू हुए डेढ़ माह से ज्यादा समय हो गया है, लेकिन इसके बाद भी धान खरीदी केंद्रों में धान बेचने में उन्हें दुविधा का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी वादे में किसानों से वादा किया है कि वह धान का मूल्य 3100 रुपये प्रति क्विंटल देगी और धान बेचने के तुरंत बाद ग्राम पंचायतों में उपार्जन केंद्रों पर अलग से काउंटर लगाकर उसका एकमुश्त भुगतान किया जाएगा। इसके बावजूद सरकार की ओर से अभी तक इस संबंध में न कोई निर्णय लिया गया है और न ही कोई निर्देश जारी किये गये हैं।

राज्य में धान खरीदी की प्रक्रिया पिछले डेढ़ महीने से अधिक समय से शुरू है, लेकिन उसके बाद भी उन्हें धान खरीदी केन्द्रों में अपना धान बेचने में दुविधा की स्थिति निर्मित हो रही है। भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी वायदे में किसानों से वायदा किया है कि वह धान की कीमत 3100रू प्रति क्विंटल देंगी तथा इसका एकमुस्त भुगतान धान बेचने के तुरंत बाद खरीदी केन्द्रों की ग्राम पंचायतों में ही अलग से काउंटर बना कर किया जाएगा।

यहीं कारण है कि किसानों को समर्थन मूल्य पर ही भुगतान हो रहा है। सरकार के इस रैवये से किसान चिंतित और संशय की स्तिथि में हैं कि उनको 3100 रुपए उन्हें कब और कैसे मिलेगी। राज्य सरकार के द्वारा विधानसभा में पेश किए गए अनुपूरक बजट में भी धान खरीदी के लिए कोई वित्तिय व्यवस्था नहीं है। इससे और ज्यादा किसानों की चिंता बढ़ गई है। मंत्रीमंडल के सदस्यों का शपथ ग्रहण के साथ ही सरकार के गठन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। आग्रह है कि प्राथमिकता के आधार पर धान की कीमत 3100रू एकमुश्त भुगतान (Deepak Baij) करवाया जाए।