Bhagwa Party Karyakarta: Workers like Ramdas Puri are the strength and capital of the party...! Why did Ex CM have to say this...? watch videoBhagwa Party Karyakarta
Spread the love

अनूपपुर, 23 दिसंबर। Bhagwa Party Karyakarta : चुनावों में भगवा पार्टी के कार्यकर्ता हर बूथ को जिताने के लिए जी जान से जुटते हैं। बीजेपी के ऐसे ही एक जुझारू कार्यकर्ता हैं रामदास पुरी, जो मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के रहने वाले हैं। वह अनूपपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष हैं।रामदास सर्दी, गर्मी और बरसात की परवाह किए बिना गत 6 वर्षों से नंगे पांव रह रहे थे। वजह थी 2018 एमपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार।

रामदास पुरी ने तब संकल्प लिया था कि जब तक भाजपा मध्य प्रदेश में दोबारा चुनाव जीतकर सत्ता में नहीं आती, तब तक वह नंगे पांव रहेंगे। भाजपा ने मध्य प्रदेश सरकार तो 2020 में ही बना ली थी, लेकिन यह विधानसभा चुनाव जीतकर नहीं बनी थी।

BJP बहुमत से बनाई थी सरकार

ज्योतिरादित्य सिंधिया की अगुवाई में कांग्रेस के 20 से ज्यादा विधायकों ने बगावत कर दी थी, जिसके बाद कमलनाथ की सरकार अल्पमत में आकर गिर गई थी। इस मौके का फायदा उठाकर बीजेपी ने सरकार बनाई और उपचुनाव में बहुमत भी हासिल कर लिया, लेकिन रामदास ने अपना संकल्प नहीं तोड़ा। वह अगले विधानसभा चुनाव परिणामों का इंतजार करते रहे। उनका यह संकल्प 3 दिसंबर 2024 को पूरा हो गया। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद अनूपपुर पहुंचकर रामदास पुरी को अपने हाथों जूता पहनाया।

CM ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट में लिखा, ‘रामदास पुरी जैसे कार्यकर्ता पार्टी की शक्ति और पूंजी हैं। अनूपपुर के भाजपा जिला अध्यक्ष ने संकल्प लिया था कि जब तक प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं बनेगी, तब तक वह जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे। प्रदेश में भाजपा की सरकार बन गयी और उनका संकल्प पूरा होने पर हमने उन्हें आज जूते धारण करवाये हैं। ऐसे समर्पित व कर्मठ कार्यकर्ता पर भाजपा को गर्व है और ऐसे ही कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प को भी पूरा करके अपने देश को समृद्ध और विकसित बनाने में योगदान देंगे। मैं रामदास (Bhagwa Party Karyakarta) को प्रणाम करता हूं’। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *