Spread the love

New Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के थाना नरेला क्षेत्र से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक घर के अंदर दंपति मृत पाए गए हैं. घटना की सूचना पर पहुंची दिल्ली पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. यह घटना स्वतंत्र नगर की बताई जा रही है. पुलिस जानकारी के अनुसार पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और बाद में आत्महत्या कर ली. पिछले तीन दिनों से दंपति में झगड़ा चल रहा था, आगे की जांच जारी है.

पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो घर में महिला का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा था. जबकि उसके पति का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ था. ऐसे में पुलिस का मानना है कि पति ने पत्नी की हत्या के बाद सुसाइड किया होगा. फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. लोगों से जानकारी मिली है कि पति-पत्नी में कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. दोनों का एक 15 साल का बच्चा भी है.