Spread the love

नई दिल्ली : Gold-Silver की भाव लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को बाजार खुलते भी भारतीय सर्राफा बाजार में तेजी का रुख देखने को मिला. कल बंद हुए सर्राफा बाजार के मुकाबले बुधवार को सोने की कीमत में 90 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ है. जबकि चांदी की कीमतों में कल के बंद के मुकाबले 40 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है. इसी के साथ सर्राफा बाजार में 24 कैरेट गोल्ड का भाव बढ़कर 58,330 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.

जबकि चांदी की कीमत 69,830 रुपये प्रति ग्राम पहुंच गई. वहीं 22 कैरेट सोने का भाव भारतीय सर्राफा बाजार में 5,3470 रुपये प्रति दस ग्राम ट्रेंड कर रहा है. वहीं एमसीएक्स पर सोना 0.11% यानी 63 रुपये की बढ़त के साथ 58,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. वहीं चांदी का भाव 0.19% यानी 132 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़त के साथ 69,473 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है.

विदेशी कॉमेक्स में ये हैं सोने चांदी का भाव
वहीं बात की जाए विदेशी कॉमेक्स की तो यूएस कॉमेक्स पर सोने 0.03% की बढ़त यानी 0.50 डॉलर प्रति औंस की बढ़ोतरी के साथ 1,924.30 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है. वहीं चांदी की कीमत यूएस कॉमेक्स पर 0.04% यानी 0.01 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के साथ 22.95 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा है.

देश के अन्य शहरों में ये है सोने-चांदी का भाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *