Deputy SP Wife Murder: Shocking incident came to light...! Son attacked mother several times with crowbar...death on the spotDeputy SP Wife Murder
Spread the love

देहरादून, 18 नवबंर। Deputy SP Wife Murder : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक बेटे ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। यह वारदात देहरादून के बलबीर रोड की है। जहां यूपी पुलिस में डिप्टी एसपी मलखान सिंह के बेटे आदित्य ने अपनी 55 वर्षीय मां की हत्या कर दी। इस हत्याकांड के बाद से आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। डिप्टी एसपी मलखान सिंह मुरादाबाद में ड्यूटी पर तैनात हैं।

मलखान सिंह ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उसने अपनी पत्नी को रात में फोन किया जब उसके द्वारा फोन नही उठाया गया तो वो आनन-फानन में मुरादाबाद से देहरादून के लिए निकल पड़े। यहां आकर देखा तो उनकी पत्नी की लाश छत पर पड़ी हुई थी। साथ ही उनके बेटे आदित्य ने अपने हाथ की नश भी काटी हुई थी।

मानसिक बीमार है बेटा

वारदात की जानकारी मिलते ही एसएसपी देहरादून अजय सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मलखान सिंह ने बताया कि उनका बेटा मानसिक बीमार है। पहले भी अपनी मां के साथ मारपीट की घटना करता था। रात को मलखान सिंह के बेटे ने सब्बल से कई वार करके मां की हत्या कर दी। मलखान सिंह ने अपनी पत्नी को फोन किया। जब पत्नी ने नहीं उठाया तो वह घर आकर देखा तो उसकी लाश पड़ी हुई थी।

पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार

पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने आरोपी बेटे आदित्य को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब बेटे से हत्या की वजह जानने में जुटी हुई है। वहीं, पत्नी की हत्या के बाद से मलखान सिंह सदमे में है। उन्हें सबसे बड़ा धक्का इस बात का लगा है कि उनके बेटे ने ही मां की निर्मम तरीके से हत्या (Deputy SP Wife Murder) कर दी।

You missed