नरसिंहपुर, 12 जुलाई। Drunk ASI Breaking : पुलिस की वर्दी को दागदार करने की तस्वीर मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले से सामने आ रही है। दरअसल, नशे में धुत्त ASI ने कैदियों को न्यायायल में पेश किया।
इस दौरान एक शख्स ने कैदी से मिलने की परमिशन मांगी। जिसके बाद एएसआई ने पैसे की मांगे, फिर वर्दी का रौब दिखाते हुए उस शख्त से जमकर गाली-गलौज की। जिसका वीडियो बनाकर पीड़ित ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आने के बाद जांच के निर्देश दिए गए हैं।
ASI नै पैसे की मांग की फिर वर्दी का रौब दिखाया
दरअसल, पूरा मामला जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर का है। आप जानते हैं कि कैदियों को कोर्ट तक लाने वाले आला पुलिस अधिकारियों की बहुत अहम जिम्मेदारी होती है, लेकिन यहां कैदियों को कोर्ट तक लाने वाले एएसआई नशे में थे। हद तो तब हो गई जब एक व्यक्ति को सुनवाई के सिलसिले में कोर्ट लाया गया और जब उस व्यक्ति ने एक कैदी से मिलने की इजाजत मांगी तो नशे में धुत एएसईआई नैवती सिंह ने पहले पैसे की मांग की और फिर वर्दी का रौब दिखाया। उनके साथ जमकर दुर्व्यवहार किया।। न्यायलय परिसर में पुलिस वैन में बैठे शराबी ASI से सवाल किया गया तो वह मीडिया कर्मी को ही अपनी वर्दी का रोब दिखाते हुए धमकाते नजर आए।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद नरसिंहपुर एसपी अमित कुमार ने पूरे मामले में पुलिस लाइन के रक्षित निरीक्षक को नशे में धुत्त ASI (Drunk ASI Breaking) के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई और मेडिकल परीक्षण करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही विभागीय जांच के भी आदेश एसपी द्वारा दिए गए हैं।