Female Patwari Suspended: Female Patwari asked for 10 thousand rupees... Audio went viral... Know the whole matterFemale Patwari Suspended
Spread the love

बैकुंठपुर, 12 जुलाई। Female Patwari Suspended : ग्राम अमका निवासी विकास साहू की जमीन की चौहद्दी तैयार करने के लिए महिला पटवारी द्रौपदी सिंह ने 10 हजार रुपए की मांग की थी। इसका ऑडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने महिला पटवारी को निलंबित किया गया है। आपको बता दें कि निलंबित महिला पोड़ी तहसील के हल्का नंबर 12 की पटवारी थी।

जमीन की चौहद्दी तैयार करने मांगे 10 हजार

जिले में आए दिन आरआई व पटवारियों के नए-नए कारनामे सामने आ रहे हैं। ताजा मामला जिले के बचरापोंडी का है। ग्राम अमका निवासी विकास साहू से हल्का नंबर 12 की पटवारी द्रोपदी सिंह ने जमीन की चौहद्दी बनाने के एवज में उससे 10 हजार रुपए की मांग की थी। इस बातचीत को रिकार्ड कर उसने वायरल कर दिया था। इसमें एक तरफ शिकायतकर्ता की आवाज है, तो दूसरी तरफ पटवारी द्रोपदी सिंह की आवाज सुनाई दे रही है।

बता दें कि संबंधित पटवारी पर पहले भी रिश्वत मांगने के आरोप लग चुके हैं। पटवारी के द्वारा विकास साहू से कहा जा रहा है कि वकील को पैसा दे देते हो, जबकि सारा काम हम करते हैं। हमें पैसा चाहिए. इस पर विकास साहू मिन्नतें करता है कि कुछ कम कर लीजिए। इस पर महिलाओं पटवारी आग बबूला होकर कहती है कि पैसा लेकर आना, तब दस्तावेज दूंगी। यह भी कह रही है कि काम तो मैं पहले ही तुम्हारा कर दी थी, लेकिन पैसा लेकर नहीं आए हो, इसलिए दस्तखत (Female Patwari Suspended) नहीं करुंगी। जब पैसा लेकर आना तब दस्तावेज ले जाना।

You missed