Spread the love

नई दिल्ली, 05 फ़रवरी| Dulhan Ka Viral Video : शादी के इस सीजन में हर रोज सोशल मीडिया पर शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो देखने को मिल जाते हैं। आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जिसे देख लोगों को आनंद आ जाता है। हाल में शादी से जुड़ा ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है।

जिसमें यह देखने को मिल रहा है कि शादी में एक दुल्हन का दिल दूल्हे को छोड़ पंडित जी पर ही फिदा हो जाता है। जिसके बाद दुल्हन के जो रिएक्शन सामने आते वह देख हर कोई हैरान हो जाएगा।

पंडित जी पर टिकीं दुल्हन की नजरें

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शादी के दौरान रस्मों के बीच मंडप में दूल्हे के साथ बैठी दुल्हन का दिल मंत्र पढ़ रहे पंडित जी पर आ जाता है। जिसके बाद वह पंडित जी को अपनी आंखों में बसाने लगती है। दुल्हन सरेआम शादी के रस्मों के बीच ही पंडित जी पर अपने नैनों से बाण छोड़ने लगती है और दूल्हे के होते हुए उनसे नैन मटक्का करने लगती है।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन अपने गालों पर हाथ रख पंडित जी को एक टक नजरों से निहार रही है। उसे देख ऐसा लग रहा जैसे कोई रोमांटिक सीन चल रहा हो। खुद को ऐसे निहारते हुए दुल्हन को देख पंडित जी भी शरमा जाते हैं।

वीडियो देख लोग पंडित जी को ही शादी करने को बोल दिए

इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @oye_jaypee नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है और दुल्हे के खूब मजे लिए हैं। वहीं, कई लोगों ने दूल्हे को तुरंत शादी कैंसिल कर देने की सलाह दी है।

View this post on Instagram

A post shared by Jayprakash Yadav ✨️🔥 (@oye_jaypee)