रायपुर, 24 अगस्त। ED Action Over : ED की कार्रवाई ख़त्म होने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा ने राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उन्होंने ED की कार्यवाई पर गंभीर आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि मेरे घर में कल डकैती हुई है…लूट हुई है और इसको मैं पुख्ता आधार के साथ कह रहा हु…उन्होंने आगे कहा कि, 2005 से मेरे द्वारा खरीदा गया जितना सोना मेरे घर में मिला उसका सब बिल मेने दिए…जबकि ED को बिल दिखने के बाद वे किसी को फोन किया और बोला इनके पास तो सब बिल है…उसके बाद भी ईडी ने सोना को जब्त कर लिया…इसके आलावा 2 लाख 55 हजार ले कर चले गए…जगतवेदन पत्रिका के आधार पर मुझ पर कार्यवाही की गई है…मैंने दुर्ग पुलिस और भिलाई पुलिस के पास इस पत्रिका के खिलाफ केस दर्ज किया था…मैंने ईडी कों भी ये पत्रिका उन्हें दिखाई…ये जो कार्यवाही की गई किसी ग्रह मंत्री की कार्यवाही है…ये प्रधानमंत्री की तानाशाही है..विपक्ष नाम का नहीं बचा है…कोई भी एजेंसी हो वो आधार लेकर जाती है…चुनाव के परिणाम कों जनता के वोट से बदलने के बजाये किसी और काम से बदलने का काम कर रही है…लूडो पर सट्टा खेलेंगे तो GST लगेगा, जो क्रिकेट और लूडो कों सट्टे बाजी में बदल रहे है…