Keshkal Assembly: Retired IAS Neelkanth Tekam will contest from here... assured of victoryKeshkal Assembly
Spread the love


रायपुर, 24 अगस्त। IAS Neelkanth Tekam : पूर्व आईएएस ओ.पी.चौधरी के बाद अब आईएएस नीलकंठ टेकाम बीजेपी में शामिल हो गये है। बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने नीलकंठ टेकाम को केशकाल में आयोजित एक कार्यक्रम में औपचारिक सदस्यता दिलायी। आईएएस नीलकंठ टेकाम के वीआरएस के आवेदन पर केंद्र सरकार ने 17 अगस्त 2023 को मंजूरी दे दी है। बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद टेकाम का कोंडागांव या केशकाल विधानसभा से चुनाव लड़ने के संकेत हैं। आपको बता दे कि इससे पहले भी नीलकंठ टेकाम ने अविभाजित मध्यप्रदेश के कार्यकाल में एसडीएम रहते चुनाव लड़ने के लिए पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन उस वक्त सरकार ने उनका इस्तीफा मंजूर नही किया था।

स्कूली शिक्षाा भी उनकी यहीं हुई है और महाविद्यालयीन शिक्षा उन्होंने कांकेर जिले में छत्तीसगढ़ शासकीय गवर्मेंट कॉलेज से पूरी की है। 1990 के दशक मे टेकाम ने समाजशास्त्र से एमए किया है और यहां कुशल नेतृत्व के चलते छात्रसंघ के अध्यक्ष भी चुने गए थे। साल 1994 में उन्होंने एमपी पीएससी क्रेक किया और एसटी वर्ग में टॉपर रहे। उनकी ज्यादातर पोस्टिंग बस्तर संभाग में ही रही। जगदलपुर में करीब 6 साल एसडीएम से लेकर अपर कलेक्टर रहे और जगदलपुर में नगर निगम कमिश्नर की जिम्मेदारी भी टेकाम संभाल चुके हैं। साल 2008 में उन्हें आईएएस अवॉर्ड किया गया। कोंडागांव कलेक्टर रहते हुए उन्होंने नीति आयोग के आकांक्षी जिलों में कोंडागांव को नंबर वन बनाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *