Big Decision: The state government has taken a big decision...! Appointments of corporation boards cancelled...see orderBig Decision
Spread the love

नई दिल्ली18 दिसंबर। ED BREAKING : दिल्ली के कथित शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फिर से समन भेजा गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल को फिर से समन भेजा है। जांच एजेंसी ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल को 21 दिसंबर को हाजिर होने के लिए कहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी की तरफ से पहले भी नोटिस जारी किया गया था। लेकिन केजरीवाल जांच एजेंसी के समक्ष हाजिर नहीं हुए थे।

प्रवर्तन निदेशालय दिल्ली के कथित शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है। इससे पहले 2 नवंबर को ईडी ने अऱविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा था। लेकिन केजरीवाल और आप के अन्य नेताओं ने इस नोटिस को गैरकानूनी बताते हुए इसे वापस लिए जाने की मांग उठाई थी। केजरीवाल को समन भेजे जाने के बाद आम आदमी पार्टी के कई नेता यह आशंका जता रहे थे कि अरविंद केजरीवाल को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

कई आप नेता तो यहां तक कह रहे थे कि अगर अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाता है तो आप कैबिनेट जेल में ही लगेगी। इसी के साथ आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में एक कैंपेन भी चलाया था और इस कैंपेन के जरिए आप नेता दिल्ली की जनता के घर जाकर उनसे पूछते थे कि गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल को इस्तीफा देना चाहिए या नहीं? आप नेता यह कह रहे थे कि गिरफ्तार होने के बाद भी केजरीवाल सीएम बने रहेंगे और वो इस्तीफा नहीं देंगे।

दिल्ली के कथित शराब नीति घोटाले में आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पहले से ही जेल में बंद हैं। हाल ही में आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को भी इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। संजय सिंह की गिरफ्तारी से पहले उनके ठिकानों पर छापेमारी हुई थी और कई घंटों तक पूछताछ भी की गई थी। जांच एजेंसी इस बात का दावा करती रही है कि शराब घोटाले के तहत डीलरों को फायदा पहुंचाया गया और रिश्वत ली गई थी। 

आम आदमी पार्टी (ED BREAKING) दिल्ली में किसी भी तरह के आबकारी नीति घोटाले से इनकार करती रही है। आम आदमी पार्टी बीजेपी पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाती रही है। अभी दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। इस बीच ही प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल को समन जारी कर हाजिर होने के लिए कहा है। इससे पहले न्यूज एजेंसी पीटीआई की तरफ से यह जानकारी दी गई थी कि अरविंद केजरीवाल 10 दिनों के लिए विपश्यना केंद्र जाने वाले हैं। केजरीवाल सत्र समाप्त होने के बाद विपश्यना ध्यान कार्यक्रम में शामिल होंगे।