Sankalp Yatra: PM asked this woman - Will you contest elections...? Everyone was left 'stunned' after hearing the answer...you also listen to the VIDEOSankalp Yatra
Spread the love

वाराणसी18 दिसंबर। Sankalp Yatra : पीएम नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में जब एक महिला से पूछा कि चुनाव लड़ोगी? तो वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। दरअसल, पीएम मोदी अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेने गए थे। इसी के तहत पीएम मोदी सेवापुरी गांव पहुंचे थे। इस दौरान पीएम मोदी ‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’ कार्यक्रम में मौजूद थे। पीएम कार्यक्रम में एक दर्शक की तरह बैठे थे। कार्यक्रम में महिलाएं मंच पर जाकर अपनी-अपनी कहानी बता रही थीं। इसी कार्यक्रम में एक महिला ने ऐसा भाषण दिया कि पीएम मोदी इंप्रेस हो गए। महिला का नाम चंदा देवी है।पीएम मोदी ने पूछा, चुनाव लड़ोगी?

चंदा देवी ने मंच से ऐसा भाषण दिया कि पीएम ने पूछ लिया चुनाव लड़ोगी? वहां मौजूद बाकी लोग भी चंदा का भाषण सुन हैरान थे। चंदा की भाषा और बोलने के अंदाज काफी अलग था। वे एक कुशल नेती की तरह अपनी बात रख रही थीं। विकास योजनाओं की लाभ लेने वाली चंदा देवी के अंदाज ने सबका ध्यान खींच लिया। ने सरकारी योजनाओं के बारे में अपनी राय रख रही थीं। पीएम मोदी ने बड़े ध्यान से चंदा देवी का भाषण सुना। इसके बाद मोदी ने पूछा कि आपका नाम क्या है। चंदा देवी जी आप इतना बढ़ियां भाषण देती हैं, चुनाव लड़ी हो क्या? इस पर महिला ने कहा कि नहीं सर… हमने कभी चुनाव नहीं लड़ा है। इस पर पीएम मोदी ने दोबारा पूछा, चुनाव लड़ोगी?

चंदा देवी ने अपनी बातों से पीएम को किया इंप्रेस

पीएम मोदी ने जब यह सवाल किया तो वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे। चंदा देवी ने पीएम मोदी से कहा, नहीं सर… हम चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। हम आपसे प्रभावित होते हैं। आप को कोशिश कर रहे हैं हम उससे कदम से कदम मिलाकर चलने की कोशिश करते हैं। इसी कारण हम कुछ हांसिल कर सके हैं। यह हमारा सौभाग्य है कि हम आपसे सामने दो बात कहने में सफल हो सके हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात है। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि आपकी बातें सुन महिलाएं ताली बजाएंगी।

पीएम मोदी ने फिर पूछा कि आपके बच्चे क्या पढ़ते हैं। इस पर चंदा देवी ने जवाब दिया कि बेटी 7वीं और बेटा तीसरी में पढ़ रहा है। पीएम मोदी ने पूछा कि बच्चों को क्या पढ़ाओगी तो चंदा देवी ने कहा कि हमारी आर्थिक स्तिथी सही रही तो हम बच्चों का अच्छे से अच्छे कॉलेज में एडमिशन कराना चाहते हैं। पीएम ने पूछा कि बच्चे कैसी पढ़ाई करते हैं तो चंदा देवी ने कहा कि वे अच्छा पढ़ रहे हैं।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मां मंडल चलाती हैं। सेल्फ हेल्प ग्रुप में काम करती हैं। मां को बाहर जाना पड़ता है। वे बैंक सखी बन गई हैं। इस पर चंदा देवी ने जवाब दिया कि हम परिवार की देखभाल करते हुए सब काम कर रहे हैं। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि चंदा देवी जी आप लखपति बन गई हैं। हमारा सपना है कि हम दो करोड़ लखपति दीदी बनाएं। जब वे आपकी बात सुनेंगी तो उन्हें यकीन हो जाएगा कि वे भी लखपति बन सकती हैं।

चंदा देवी ने कहा कि हम लोग बोल नहीं पाते हैं। यहां कई महिलाएं हैं जो समूह से जुड़कर लखपति बन गईं हैं। यहां हर किसी को बोलने का अवसर नहीं मिलता। हमारे गांव में दो से तीन महिलाएं हर ग्रुप में लखपति बन गई हैं। अब चंदा देवी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हर तरफ लखपति चंदा देवी की चर्चा (Sankalp Yatra) हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *