भोपाल, 16 सितंबर। ED Raid Breaking : राजधानी भोपाल में आज महादेव एप से जुड़े रैपिड ट्रैवल्स के संचालक आहूजा बंधुओं के ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा। इस दौरान करोड़ों रुपए के हेराफेरी संबंधी बैंक डिटेल्स मिली हैं।
ईडी की टीम ने धीरज आहूजा और विशाल आहूजा के रैपिड ट्रैवल्स के लालघाटी, भोपाल गेट के सामने कृष्णांचल कॉम्पलेक्स सहित बैरागढ़ के स्थित कई ठिकनों पर सर्चिंक की। धीरज और विशाल आहूजा अवैध रूप से महादेव एप के सरगना सौरभ चंद्राकर के इवेंट्स की ट्रैवलिंग की बुकिंग करते थे। दोनों ने ट्रैवल्स में अवैध रूप से ट्रांजेक्शन दिखा कर टिकट और ट्रैवल्स की बुकिंग की थी।
ईडी के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, महादेव एप का कई मशहूर हस्तियां प्रमोशन कर रही हैं। इनको भी ऑनलाइन सट्टा एप के जरिए हेराफेरी की पेमेंट किया जाता है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल महादेव ऑनलाइन बुक के मुख्य प्रमोटर हैं जो दुबई से इसका संचालन कर रहे हैं। फरवरी 2023 में सौरभ चंद्राकर की शादी में महादेव एपीपी के प्रमोटरों ने लगभग 200 करोड़ रुपये नकद खर्च किए थे। परिवार के सदस्यों को नागपुर से दुबई ले जाने के लिए प्राइवेट जेट किराए पर लिए गए थे। वेडिंग प्लानर, डांसर, डेकोरेटर के लिए मशहूर हस्तियों (ED Raid Breaking) को शादी में काम पर रखा गया था। नकद भुगतान करने के लिए हवाला चैनलों का इस्तेमाल किया गया था।