Big ED Raid: This time the target of ED is the whereabouts of this reputed doctor of Raipur VIDEOBig ED Raid
Spread the love

रायपुर, 04 सितंबर। Big ED Raid : केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने फिर एक बार रायपुर में दबिश दी है। इस बार ईडी के निशाने पर रायपुर के एक प्रतिष्ठित डॉक्‍टर के ठिकाने हैं। मामला ऑनलाइन सट्टा महादेव एप व मनी लांड्रिंग से जुड़ा बताया जा रहा है। करीब 12 घंटें से डॉक्‍टर के अलग-अलग ठिकानों पर ईडी का तलाशी अभियान जारी है।

जुबेस्‍ता अस्‍पताल और घर पर छापा

ईडी ने इस बार रायपुर के प्रतिष्ठित डॉक्‍टर एएआर दल्‍ला के देवेंद्र नगर स्थित जुबेस्‍ता अस्‍पताल और घर पर छापा मार कार्यवाही की है। घर और अस्‍पताल के बाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम बीती रात करीब 10 डॉ. दल्‍ला के यहां पहुंची थी।

छापेमारी के कारण स्पष्ट नहीं

अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है कि ईडी ने किस मामले में डॉ. दल्‍ला के यहां छापा मारा है। बताते चले कि डॉ. दल्‍ला एक समय राज्‍य सरकार के सिकलसेल रिसर्च संस्‍था से जुड़े हुए थे। वहीं, कुछ लोग मामला ऑनलाइन गेमिंग एप महादेव से डॉ. दल्‍ला के दामाद के जुड़े होने और मनिलॉडिंग का बता रहे हैं। उल्‍लेखनीय है कि छत्‍तीसगढ़ में ईडी 6 से अधिक मामलों की जांच कर रही है। इसमें कथित शराब और कोयला घोटला के साथ डीएमएफ घोटला, जल जीवन टेंडर घोटला, एनएच के लिए अधिग्रहित भूमि और धान की मिलिंग का मामला शामिल है।