Eknath Shinde: Mahadrama regarding CM in Maharashtra! Instead of going to the Mahayuti meeting, Shinde went to his village…Eknath Shinde
Spread the love

Maharashtra News : महाराष्ट्र में महायुति की आज होने वाली बैठक को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. आज होने वाली बैठक फिलहाल टल गई है. सूत्रों के मुताबिक सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) आज सतारा जिले में स्थित अपने गांव जा रहे हैं और उनके कल वापस आने की संभावना है.

इससे पहले महायुति के तीनों बड़े नेताओं- सीएम शिंदे, बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी प्रमुख अजित पवार की दिल्ली में अमित शाह के साथ करीब 3 घंटे की मैराथन बैठक हुई थी. बैठक के बाद तीनों नेता मुंबई लौट आए थे और आज विभागों पर चर्चा के लिए मुंबई में महायुति के तीनों नेताओं के बीच बड़ी बैठक होनी थी.

कहा जा रहा है कि अचानक एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) सतारा जिले में अपने गांव के लिए रवाना हो गए हैं इसलिए आज होने वाली बैठक स्थगित हो गई है. शनिवार को उनके सतारा से लौटने के बाद यह बैठक फिर से होगी और बचे हुए तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी.

इससे पहले कल देर शाम दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार से अलग-अलग बात की. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, एनसीपी सांसद सुनील तटकरे भी शाह के घर पहुंचे थे. बैठक करीब तीन घंटे चल चली लेकिन भी सीएम का नाम तय नहीं हो पाया. 

बैठक के बाद एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार तीनों देर रात ही मुंबई लौट गए. इस बैठक को लेकर कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि ये मीटिंग अच्छी और सकारात्मक रही. ये पहली बैठक थी. इसमें शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात हुई. शिंदे के मुताबिक महायुति के नेता मुंबई में दूसरी बैठक करेंगे जिसमें सीएम के नाम पर फैसला लिया जाएगा.

शिंदे का बयान (Eknath Shinde)

इससे पहले शिंदे ने दोहराया कि मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई बाधा नहीं है और “लाडला भाई” एक ऐसा टाइटल है जो उनके लिए किसी भी चीज़ से अधिक मायने रखता है. मैंने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी भूमिका स्पष्ट कर दी थी कि महायुति के मुख्यमंत्री को लेकर कोई बाधा नहीं है. शिंदे ने बैठक में कहा, “यह ‘लाडला भाई’ दिल्ली आ चुका है और ‘लाडला भाई’ मेरे लिए किसी भी पद से बड़ा है.”