कानपुर, 13 जनवरी। Elections District President Post : कानपुर में बीजेपी के जिलाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू होते ही हंगामा हो गया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। चुनाव प्रभारी के सामने कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और विरोध करते हुए उन्हें जूतों का बुके भी सौंप दिया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
बता दें कि कानपुर में बीजेपी जिलाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए प्रतापगढ़ के पूर्व सांसद और बीजेपी ओबीसी मोर्चा के महासचिव संगमलाल गुप्ता को प्रभारी बनाया गया है।
पूर्व मंडल अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी हो रही है। उन्होंने कहा कि पदों के लिए आवेदन करने के बावजूद, कार्यकर्ताओं को उनकी इच्छा के विपरीत अन्य पद दिए जा रहे हैं। मामला बढ़ने पर सीनियर नेताओं ने हस्तक्षेप किया और कार्यकर्ताओं को शांत कराया।
रविवार को चुनाव प्रभारी संगम लाल गुप्ता के कार्यालय पहुंचते ही कर्नलगंज मंडल के कार्यकताओं ने प्रदर्शन किया। उन्होंने “दलित का अपमान नहीं सहेंगे” जैसे नारे लगाए। स्थिति बिगड़ते देख नेताओं ने कार्यकर्ताओं को समझाया, जिसके बाद नाराज कार्यकर्ता शांत हुए और वापस लौट गए।
कार्यकर्ताओं ने लगाए आरोप
भाजपा कार्यकर्ताओं (Elections District President Post) का कहना है कि मंडल अध्यक्ष और जिला प्रतिनिधि के चुनाव के लिए आवेदन और वोटिंग प्रक्रिया का पालन होना चाहिए, लेकिन इस बार आवेदन लेने के बाद भी वोटिंग नहीं कराई गई और पदों की घोषणा सीधे प्रदेश स्तर से कर दी गई। इससे कार्यकर्ताओं में नाराज़गी बढ़ गई।