Ex CM Bhupesh Baghel: Was angry about his own chief...! District Congress Committee issued 'notice' to Surendra Dau... seeEx CM Bhupesh Baghel
Spread the love

रायपुर, 19 मार्च। Ex CM Bhupesh Baghel : राजनांदगांव में कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ मंच से बयानबाजी के मामले में जिला कांग्रेस कमेटी ने सुरेंद्र दाऊ को नोटिस जारी किया है। नोटिस में तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए हैं नहीं तो एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि हाल ही में पूर्व सीएम और लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल राजनांदगांव चुनावी दौरे पर पहुंचे थे। जहां उनके पार्टी के नेता ने भरे मंच से ही अपनी भड़ास निकाली। ये तक कहने से उन्होंने गुरेज नहीं किया कि मेरी बाते यदि बुरी लगी हो तो मुझे पार्टी से निष्कासित कर दें।

दरअसर राजनांदगांव लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व सीएम भूपेश बघेल कल चुनाव प्रचार में राजनांदगांव में थे। वो कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में पहुंचे थे। इसी दौरान स्वागत भाषण के लिए कांग्रेस नेता व जिला पंचायत पूर्व उपाध्यक्ष सुरेंद्र दाऊ को आमंत्रित किया गया। मंच संभालते ही सुरेंद्र दाऊ का गुस्सा फट पड़ा।

उन्होंने कहा कि पांच साल में सरकार ने किसी कार्यकर्ता का कोई काम नहीं किया। छोटे मोटे ट्रांसफर तक नहीं करा पाये, कोई काम नहीं करा सके। बीच-बीच माफी मांगते हुए भी सुरेंद्र दाऊ अपनी भड़ास निकालते रहे। इसी बीच कांग्रेस के एक नेता ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो भी वो नहीं रूके।

सुरेंद्र दाऊ ने कहा कि आज बोलने दीजिये, क्योंकि पांच साल तक किसी ने बोलने नहीं दिया। पांच साल में कार्यकर्ताओं का ना काम हुआ और ना सम्मान हुआ। 46 हजार के वोट से अगर हारे हैं, तो इसके लिए यही सब जिम्मेदार है। पांच साल एक ही नेता दिखा,आज वह गायब हो गया। मेरी बाते यदि बुरी लगी हो तो मुझे पार्टी से निष्कासित कर दे। भूपेश बघेल की तरफ इशारा करते हुए सुरेंद्र दाऊ ने कहा कि पांच साल हम आप से मिलने के (Ex CM Bhupesh Baghel) लिए तरस गए।