Lok Sabha Elections 2024: A huge 'store' of money comes out of the 'bag' only during elections...! More than Rs 2 crore seized in just 3 days...know detailsLok Sabha Elections 2024
Spread the love

रायपुर, 19 मार्च। Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियां कानून व्यवस्था बनाए रखने सघन जांच अभियाल चला रही। छत्तीसगढ़ में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के बाद से अब तक दो करोड़ रुपए से अधिक की अवैध धनराशि एवं वस्तुएं जब्त की गई है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने लोकसभा आम निर्वाचन के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए राज्य में विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के माध्यम से धन और वस्तुओं के अवैध परिवहन और संग्रहण पर कड़ी नजर रखी जा रही है। प्रदेश में लागू आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत निगरानी दल सघन जांच की कार्यवाही लगातार कर रही।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवर्तन एजेंसियों (इन्फोर्समेंट एजेंसीज) ने निगरानी के दौरान 19 मार्च तक 47 लाख 55 हजार रुपए की नगद धन राशि जब्त की गई। इस दौरान 3896 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 8 लाख 87 हजार रुपए है। सघन जांच अभियान के दौरान 73 लाख 17 हजार रुपए कीमत के 195 किलोग्राम मादक पदार्थ तथा 51 लाख 90 हजार रुपए कीमत के 840 ग्राम कीमती आभूषण व रत्न भी जब्त किए हैं। इसके अतिरिक्त 21 लाख 71 हजार रुपए से अधिक की अन्य सामग्री जब्त (Lok Sabha Elections 2024) की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *