530 sacks of paddy seized from the house of Ex Congress MLA...! Listen to what the SDM who arrived to take action said - VIDEOEx Congress MLA
Spread the love

बैकुंठपुर, 29 दिसंबर। Ex Congress MLA : कोरिया जिले की प्रशासनिक टीम ने कार्रवाई करते हुए कांग्रेस जिला महामंत्री व पूर्व विधायक प्रतिनिधि रामकृष्ण साहू के ग्राम भाड़ी स्थित घर से 530 बोरा अवैध धान जब्त किया है। कांग्रेस नेता किसी दूसरे किसान के खाते में धान बेचने की फिराक में था। प्रशासनिक अमले ने अवैध धान को जब्त कर लिया है।

SDM अंकिता सोम ने बताया कि रामकृष्ण साहू अपने खाते से धान बेच चुका था और वह विकास पंडो नामक खाताधारक के खाते से धान बेचने की तैयारी कर रहा था। जबकि विकास पंडो भी अपने खाते से धान बेच चुका है।

एसडीएम ने बताया कि रामकृष्ण साहू पहले ही दूसरे के खाते में धान खर्च कर चुका है। एसडीएम ने बताया कि रामकृष्ण साहू (Ex Congress MLA) सोसायटी में भेजे जाने वाले दो पिकअप में भरे धान को आज सुबह जब्त कर लिया गया और पिकअप सहित थाने भेज दिया गया। शेष 390 बैग को आरोपी के घर में सील कर दिया गया है।