रायपुर, 18 दिसंबर। EX MLA Resigned : कांग्रेस के एक और पूर्व विधायक ने आज इस्तीफा दे दिया है। ये पूर्व कांग्रेस विधायक हैं अकलतरा के चुन्नीलाल साहू। उन्होंने अपना इस्तीफा पीसीसी चीफ दीपक बैज को भेज दिया है।
कांग्रेस नेता-मंत्री का बगावती चेहरा
आपको बता दें कि, उम्मीद के विपरीत नतीजों से निराश कांग्रेस नेता-मंत्री का बगावती चेहरा सामने आ रहा है। कांग्रेस पार्टी की हार के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कुमारी सैलजा, टीएस सिंहदेव सहित शीर्ष नेतृत्व पर लगातार पार्टी के नेता सवाल खड़े कर रहे हैं। पार्टी के खिलाफ बयानबाजी की वजह से कांग्रेस ने अपने दो पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह और विनय जायसवाल को बाहर का रास्ता भी दिखा दिया है। वहीं जयसिंह अग्रवाल को भी नोटिस जारी किया गया है। कार्रवाई के बाद भी पार्टी के अंदर रोष खत्म होता नहीं दिख रहा है।
बीजेपी ने प्रचंड जीत से बौखलाया
गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है। वहीं, कांग्रेस को इस बार तीन राज्यों में भारी हार का सामना करना पड़ा। इधर हार के बाद पूर्व विधायकों को जहां पार्टी के खिलाफ दिए जा रहे बयानों पर नोटिस भेजा जा रहा है तो वहीं, करारी हार के बाद कुछ कार्यक्रता पार्टी से इस्तीफा भी दे रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस के एक और पूर्व विधायक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अकलतरा के पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने इस्तीफा दिया है।
इससे पहले पूर्व विधायक रामसुंदर दास महंत और मोहित राम करकेट्टा ने भी इस्तीफा दे दिया है। मोहित राम कोरबा के पाली तानाखार से विधायक थे।