Expressway Accident: A heart-wrenching accident! A young man lying on the road after a road accident… vehicles kept trampling on him all night long… only his fingers were left clean… seeExpressway Accident
Spread the love

रायपुर, 17 जनवरी। Expressway Accident : उत्तर प्रदेश के सबसे अच्छे एक्सप्रेस- वे में शुमार लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिस सुनने के बाद लोगों की रूह कांप जा रही है। इस एक्सप्रेस- वे पर क्षत- विक्षत शव मिला है, इसमें युवक को अनियंत्रित वाहन रात भर रौंदते रहे और कोहरे की वजह स किसी की नजरें नहीं पड़ी। रौंदते-रौंदते बस युवक की एक अंगुली बची है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव के टुकड़ों को इकट्ठा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

नहीं हो सकी शिनाख्त 

युवक के ऊपर से कोहरी की वजह से रात-भर गाड़ियां गुजरी जिसकी वजह से शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया है और सिर्फ एक अंगुली ही सुरक्षित बच पाई है। ऐसे में युवक की पहचान नहीं हो पाई है।

पूरे मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के फतेहाबाद थाने के प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि एक्सप्रेस वे पर एक युवक की मौत की सूचना मिली थी। पूरी रात शव के ऊपर से गाड़ियों के गुजरने की वजह से शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया है और सिर्फ एक अंगुली ही साफ बची है। फॅारेंसिक टीम ने फिंगर प्रिंट की मदद से शव की पहचान करने की कोशिश कर रही है।  

इस पर उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि घना कोहरा होने की वजह से सड़क पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा था, जबकि हमारी सुरक्षा की गाड़ियां लगातार गश्त करती हैं।

बता दें कि लखनऊ आगरा एक्सप्रेस- वे (Expressway Accident) उत्तर प्रदेश के सबसे अच्छे एक्सप्रेस- वे में शुमार होता है। ये लखनऊ और आगरा के बीच बनाया गया है। लखनऊ से आगरा तक की दूसरी 302 किमी है। एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर लोहे की पांच फीट ऊंची जाली उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के द्वारा लगवाई जा रही है। इससे तेज रफ्तार वाहनों के सामने अचानक आने वाले जानवरों पर रोक लग सकेगी, लेकिन इसी बीच से बुरा हादसा हुआ है जिससे लोगों का दिल दहल जा रहा है।