Spread the love

सारंगढ़-बिलाइगढ़, 19 मई। Family Murder Update : छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ में एक युवक ने साहू परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी। इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद हत्यारे ने खुद भी खुदकुशी कर ली। मृतकों में महिलाएं भी शामिल है। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे है और मामले की जांच की जा रह है।

जानकारी के मुताबिक, घटना सारंगढ़ के सलिहा थाना क्षेत्र के ग्राम थरगांव की है। आज तड़के गांव के साहू परिवार के घर हत्यारा पहुंचा और पांच लोगों की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने महिला, पुरूष सहित सभी को मार डाला। इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। मृतकों में तीन महिलाएं, एक बच्चा और एक पुरुष शामिल है।

बताया जा रहा है कि आरोपी मनोज साहू उर्फ ​​पप्पू पेशे से दर्जी था और पांच साल पहले मीरा उसके पास सिलाई सीखने जाती थी। इसी दौरान मनोज उसे पसंद करने लगा और एक दिन मनोज ने मीरा से अपने प्यार का इजहार कर दिया, लेकिन मीरा को मनोज का प्यार मंजूर नहीं था, जिससे मनोज साहू नाराज थे। लड़की के मना करने पर मनोज को गुस्सा आ गया और उसने हंसिये से मीरा पर हमला कर दिया था, लेकिन मीरा बच गई। इसके बाद मीरा के परिजनों ने मामले की शिकायत सलिहा थाने में की और आरोपी मनोज साहू को 15 दिन की जेल हुई।

असफल प्यार ने बनाया उग्र

जेल से आने के बाद भी मनोज मीरा को परेशान करने लगा, जिससे तंग आकर मीरा की शादी उसके परिजनों ने अपने मामा गांव में ले जाकर कर दिया। शादी के बाद मीरा अपने ससुराल रायकोना में खुशी-खुशी रहने लगी, लेकिन जब भी मीरा अपने मायके थरगांव आती तो आरोपी मनोज साहू उसे परेशान करता था। प्यार में असफलता और जेल जाने के गुस्से ने मनोज को और भी उग्र बना दिया, और यही पुरे परिवार की मौत की वजह बनी।

अभी मीरा अपने मायके थरगांव आई हुई थी। शुक्रवार रात लगभग 12 बजे मीरा उसका छोटा सा बच्चा, उसके माता पिता और बहन घर में सोए हुए थे, तभी आरोपी मनोज साहू टंगिया लेकर मीरा के घर में घुस गया। उसके बाद बारी-बारी से सभी को टंगिया से मार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मनोज साहू ने भी मीरा के घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया ये भी जा रहा है कि, मीरा गर्भवती थी। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।