Odisha Crime: 12th class student commits suicide after losing in online game, police engaged in investigationOdisha Crime
Spread the love

निवाड़ी, 03 अगस्त। Family Suicide : जिले के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केशरीगंज में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने फंदा लगाकर जान दे दी। इसमें 4 साल का मासूम भी शामिल है। इस सनसनीखेज घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। वहीं घटना की सूचना पर पृथ्वीपुर थाना पुलिस के साथ ही एसडीओपी मौके पर पहुंच गए है और वरिष्ठ अधिकारियों का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस ने घटना स्थल को घेर लिया है।

दरअसल, केशरीगंज निवासी आनंद उर्फ चौकी रैकवार (30 वर्ष) आनंद की पत्नी राखी (20 वर्ष) एवं पुत्र मनीष 4 वर्ष ने अपने घर पर फंदा लगाकर जान दे दी। घटना के समय घर में कोई नहीं था। मृतक आनंद के पिता प्रभु अपने छोटे बेटे के साथ दिल्ली मजदूरी करने गए है। सुबह से जब ग्रामीणों की घटना की जानकारी हुई तो तत्काल ही पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पृथ्वीपुर थाना प्रभारी जगतपाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। साथ ही इस घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है।

एक दिन पहले लौटा परिवार

मृतक आनंद की पत्नी राखी रक्षाबंधन पर अपने मायके बरुआसागर गई हुई थी। मृतक शुक्रवार को ही उसे लेकर वापस आया था। ग्रामीणों की माने तो आनंद के सामने ऐसी कोई परेशानी नहीं थी कि वह इतना बड़ा कदम उठाए। उसके हाव-भाव से भी ऐसा कुछ समझ में नहीं आ रहा था। इतनी बड़ी घटना से पूरा गांव सदमे है। हर कोई इसकी वजह जानने का प्रयास करता दिखाई दे रहा है।

पुलिस ने परिजनों को दी जानकारी

घटना की सूचना मृतक के पिता को दे दी गई है और पुलिस उनके आने का भी इंतजार कर रही है। घटना को लेकर निवाड़ी एसपी अंकित जायसवाल का कहना है कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारियां जुटाई जा रही है। अब तक जो कारण सामने आए है, उसमें परिवारिक कलह सामने आई है। पुलिस पूरी जांच (Family Suicide) के बाद ही आगे की कार्रवाई करेगी।

You missed