FB Affair Marriage: 35 year old Naeem fell in love with a 70 year old 'grandmother' woman...! both got marriedFB Affair Marriage
Spread the love

इस्‍लामाबाद, 22 सितंबर। FB Affair Marriage : पिछले कुछ समय से पाकिस्‍तान से ऐसी शादियों के बारे में खबरें आ रही हैं जिनमें दुल्‍हे की उम्र दुल्‍हन से काफी ज्‍यादा होती है। लेकिन इस बार एक ऐसी शादी की खबरें आ रही हैं जिसमें लड़के की उम्र लड़की से आधी है। 35 साल के नईम शहजाद ने अपने से दोगुनी उम्र की महिला यानी 70 साल की मैरी से शादी की है। मैरी कनाडा की रहने वाली हैं और दोनों के बीच फेसबुक पर अफेयर शुरू हुआ था। कुछ लोग नईम के इस कदम को वीजा हासिल करने के फैसले से जोड़ रहे हैं। जबकि नईम ने इससे साफ इनकार कर दिया है।

साल 2012 में दोस्‍ती

पाकिस्‍तान के गुजरात के रहने वाले नईम ने बताया कि साल 2012 में दोनों फेसबुक पर दोस्‍त बने थे। साल 2015 में मैरी ने उन्हें प्रपोज किया था। अगस्त 2017 में दोनों ने शादी की थी। हालांकि नईम को वीजा संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा और दोनों कनाडा में एक साथ नहीं रह सके। मैरी ने हाल ही में छह साल में पहली बार पाकिस्तान का दौरा किया और छह महीने तक नईम के साथ रहने की योजना बनाई।

मैरी को मिलती है पेंशन

नईम ने बताया कि जब वह मैरी से मिला तो वह मानसिक रूप से परेशान था। मैरी ने उसे भावनात्मक और आर्थिक रूप से समर्थन दिया। नईम के मुताबिक मैरी की उम्र काफी ज्‍यादा है और वह बहुत अमीर नहीं है। साथ ही वह मामूली पेंशन पर रहती थी। नईम ने कहा कि उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि उनके बीच उम्र का कितना अंतर है। अब मैरी जो उनकी पत्‍नी है, उनके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण इंसान हैं।

क्‍यों हुआ नईम को प्‍यार

कुछ लोग नईम को लालची और ‘गोल्‍ड डिगर’ करार दे रहे हैं। लेकिन नईम ने इन आरोपों से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि जिस समय मैरी से उसकी शादी हुई वह डिप्रेशन में था और दूसरी मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहा था। मैरी वह शख्‍स थी जिसके साथ वह खुलकर हर मसले पर बात कर सकते थे।

उन्‍होंने हर तरह से उसका समर्थन किया, जिसके बाद उसे उससे प्यार हो गया। उन्‍होंने बताया कि उनके घर में कोई भी आलिशान चीज नहीं है और वो दोनों एक सामान्‍य जीवन जी रहे हैं। उनका कहना था कि लोगों को जो कहना है, उन्‍हें वो सब कहने की आजादी है। नईम को उन बातों से कोई फर्क (FB Affair Marriage) नहीं पड़ता है।