लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लेवाना होटल में हुए आग्निकांड में 4 लोगों की मौत हो गई है. होटल में इस तरह की आग और रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी को गंभीरता से लेते हुए
यूपी सरकार ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. जांच कमेटी में प्रमुख सचिव गृह, प्रमुख सचिव चिकित्सा और अन्य सीनियर अफसरों को शामिल किया गया है.
बताया जा रहा है कि लेवाना होटल में आग आज सुबह साढ़े 7 बजे लगी. होटल के किचन से आग लगने की शुरुआत हुई. आग किचन तक ही सीमित थी, लेकिन उसका धुंआ पूरे होटल में फैल गया.
कमरों में सो रहे लोगों का सांस लेना दूभर हो गया. जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त होटल के 30 कमरों में से 18 बुक थे. इसमें 35 लोग ठहरे हुए थे.
जिन चार लोगों की मौत हुई, उसके पीछे धुएं का गुबार वजह बताई जा रही है. इस हादसे में साहिबा कौर और उनके मंगेतर गुरनूर आनंद की मौत हो गई है. दोनों लखनऊ के गणेशगंज के सरायफाटक के रहने वाले थे. गुरनूर के परिवार के मुताबिक, साहिबा कौर और गुरूनर आनंद होटल में पार्टी में शामिल हुए थे और वहीं रूके हुए थे.
लेवाना अग्निकांड मामले में तीसरे मृतक की शिनाख्त अमान गाजी के तौर पर की गई है, जो कि लखनऊ के रिंग रोड स्थित कल्याणपुर का रहने वाला था. चौथी मृतका की शिनाख्त श्राविका के रूप में हुई है.
सभी मृतक लखनऊ के रहने वाले थे. चारों के परिवार में मातम का माहौल है और लोग होटल प्रबंधन पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.