रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन के पार्सल गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से गोदाम के बाहर रखे पार्सल जलकर खाक हो गए। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है।
आग इतनी भयानक थी की स्टेंड में खड़ी वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया। घटना की जानकारी लगते ही 112 को सूचना दी गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।
रायपुर रेलवे स्टेशन के पार्सल गोदाम में लगी भीषण आग, कई वाहन जलकर खाक pic.twitter.com/M9RyldL2BH
— www.thetathya.com (@ThetathyaC) September 18, 2022
बताया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन पर दमकल की टीम मौकें पर मौजूद है। जीआरपी थाना जांच में लगी है। बहरहाल, माल खाने में आग लगने की वजह अभी साफ नहीं हो पाया है कि किस वजह से आग लगी।