डेस्क, 16 जुलाई। Food Blogging : सोशल मीडिया पर रोजाना कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं। आजकल फूड ब्लॉगिंग का भी काफी ट्रेंड है। इसी तरह इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने गोलगप्पे का ऐसा वीडियो शेयर किया, जिस पर यूजर्स भड़क गए। यूजर्स ने यहां तक लिख दिया कि कम से कम पानी पुरी को तो बख्श देना चाहिए।
दरअसल, फूडीपॉपकॉर्न नामक यूजर ने इंस्टाग्राम पर गोलगप्पा खिलाने का एक वीडियो शेयर किया। इसमें खास यह था कि गोलगप्पा खिलाने वाला उसमें पानी की जगह कढ़ी भरकर खिला रहा था। इंस्टाग्राम पर यह वीडियो वायरल हो गया है। चार हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। यूजर्स तरह-तरह के कॉमेंट्स कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, ”पानी पुरी को बख्श देना चाहिए यार।” एक अन्य ने कहा कि इसकी बहुत बड़ी सजा लिखी हुई है। एक अन्य का कहना है कि पानीपुरी को न्याय मिलना चाहिए। विपुल ठाकोर नामक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कॉमेंट करते हुए मांग की कि कोई मुझे जहर दे दो। वहीं, एक अन्य ने भी यह लिखा कि कृपया पानी पुरी को तो बख्श दो। तेजस्वी नामक यूजर ने कहा कि हालांकि, यह देखने में बहुत बेकार (Food Blogging) भी नहीं लग रहा है।