Food Poisoning: 6 year old girl dies due to food poisoning in Bilaspur... Health deteriorated after eating food at wedding VIDEOFood Poisoning
Spread the love

रायपुर, 17 अप्रैल। Food Poisoning : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शादी में खाना खाने के बाद फूड पॉइजनिंग से 6 साल की बच्ची की मौत हो गई। वहीं 12 सदस्यों और मेहमानों की तबीयत बिगड़ गई जिनमें 4 लोगों का इलाज जारी है। इन्हें उल्टी-दस्त के बाद सिम्स में भर्ती कराया गया। मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र के भदौरा का है।

ग्राम भदौरा में कुर्रे परिवार में लड़की की शादी थी। जिसमें शामिल होने के लिए सरगवां के रिश्तेदार गोपाल टंडन (44) अपनी पत्नी और बच्चों के साथ भदौरा आए थे। परिवार में 14 अप्रैल को बारात स्वागत करने की तैयारी चल रही थी। परिवार के सदस्य, रिश्तेदार और मेहमानों का खाना चल रहा था।

भदौरा के पूर्व उपसरपंच राजेंद्र राठौर ने बताया कि बारात लौटने के बाद रिश्तेदारों और मेहमानों ने भोजन किया। दूसरे दिन 15 अप्रैल की सुबह भी भोजन का इंतजाम था, लेकिन, रिश्तेदारों और मेहमानों की खाना खाने के पहले ही तबीयत बिगड़ गई। करीब दर्जन भर लोगों को मस्तूरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

इस दौरान धनीराम टंडन की 6 साल की बेटी सिद्धी की हालत गंभीर होने पर उसे बिलासपुर रेफर किया गया, जहां से उसे प्राइवेट अस्पताल भेज दिया गया। मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बुधवार को परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। प्रारंभिक जांच में फूड प्वाइजनिंग से मौत होने की बात सामने आई है।

वहीं, इस घटना में बीमार मस्तूरी (Food Poisoning) के सरगवां निवासी रमशीला (26) पति धनीराम, गोपाल टंडन (44), उसकी बेटी शीनू टंडन (14) बेटा शिरिष कुमार टंडन (16) सहित बाकी लोगों को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है।