Fraud Railway Employee: Railway employee cheated for Rs 20 lakh due to friendship on Facebook and sweet talk in girl's voice on mobile, three vicious people from Raigarh arrestedFraud Railway Employe
Spread the love

Raigarh News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पुलिस ने रायगढ़ जिले के 3 शातिर ठगों (Fraud Railway Employe) को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने रेलवे कर्मचारी से 20 लाख की ठगी की है। आरोपियों ने फेसबुक पर लड़की के नाम पर फेक आईडी बनाई। चैट कर रेल कर्मचारी को झांसे में लिया। इसके बाद मैजिक वूमेन ऐप के जरिए लड़की की आवाज में बात कर अलग-अलग बहानों से पैसों की डिमांड की।

शातिरों ने रेलवे कर्मचारी को सुसाइड की धमकी देकर ब्लैकमेल किया। लड़की के नाम सुसाइड नोट भेजा। रेलकर्मी की शिकायत पर जांच के दौरान पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 2 लाख कैश, मोबाइल, लैपटॉप, एसी सहित चार लाख 65 हजार रुपए का माल बरामद किया गया है।

पत्रकारवार्ता में एडिशनल एसपी सिटी राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम पाली में रहने वाले मुरली प्रसाद पटेल उम्र लगभग 53 साल रेलवे में पदस्थ हैं। वो रेलवे क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय के पास रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके फेसबुक पर एक लड़की के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आया, जिसके बाद वो कुछ दिन चैटिंग कर उससे बातचीत करते रहे।

इस दौरान रेलकर्मी (Fraud Railway Employe) ने कथित लड़की से फोन पर भी बात करते रहे। इस दौरान कथित लड़की उससे अलग-अलग बहानों से पैसों की डिमांड करती रही। वहीं, रेलकर्मी भी लड़की समझकर उसके बताए गए अकाउंट और फोन-पे पर पैसे जमा कराते रहा। प्रगाढ़ता इतनी थी कि मुरली उसे सर्वस्व न्योछावर करने लगे। इस बीच ठग ने उन्हें रायगढ़ बुला कर विश्वास दिलाने एक युवती से भी मिलाया। उसने बताया कि वहीं उसकी फ्रेंड है। इस बीच उन्होंने जेवर, मोबाइल व लैपटाप उसे दे दिए।

इसके बाद भी ठगी का सिलसिला चलता रहा। इसी बीच युवती बने ठग ने और रुपयों की मांग की। तब मुरली ने इंकार कर दिया। इस पर ठग ने उसकी प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड नोट बना कर भेजा। पुलिस कार्रवाई का भी डर दिखाया। आखिरकार मुरली ने एक बार फिर ठग को रुपए दिए।

इस प्रकार 20 लाख 29 हजार 199 रुपए गंवा चुके थे।। इसके बाद भी जब ठगों (Fraud Railway Employe) के रुपए मांगने का सिलसिला कायम रहा तो आखिरकार तंग आकर पीड़ित ने स्वयं साइबर क्राइम पुलिस से संपर्क कर आपबीती बता दी। अपराध दर्ज कर पुलिस रायगढ़ रवाना हुई और तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उन्होंने अपना आरोप स्वीकार कर लिया।

पुलिन ने बताया कि युवती की आवाज निकालने ठग ‘मैजिक वुमेन अप्लीकेशन’का इस्तेमाल कर रहे थे। हूबहू युवती की आवाज सुन पीड़ित भ्रमित होकर ठगों को दिल दे बैठे थे। जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। पुलिस ने प्रीतम महंत 26 वर्ष ,निवासी वार्ड क्रमांक 9 जकेला थाना रायगढ़, कामेष साव 24 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 7 रामनगर कोडातराई रायगढ व हेमसागर पटेल उर्फ डिकेष 22 साल निवासी वार्ड क्रमांक 04 जकेला थाना पुसौर रायगढ़ शामिल हैं।