Goat Theft: BJP leader's goat weighing 120 kg stolen in Ambikapur...Police formed special teamGoat Theft
Spread the love

अंबिकापुर, 18 फरवरी। Goat Theft : अंबिकापुर में भाजपा नेता का 120 किलो वजनी बकरा चोरी का मामला चर्चा में है। मामले में अंबिकापुर पुलिस परेशान अब एक स्पेशल टीम बनाकर बकरे की तलाश में जुटी हुई है। वहीं बकरा चोरी की वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। शातिर चोरों ने 18 लाख की वरना गाड़ी से वारदात को अंजाम दिया था।

8 फरवरी की सुबह 120 किलो के बकरे की चोरी की गई है। बकरे को अब तक पुलिस नहीं खोज पाई है। इसको लेकर भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ पीड़ित भाजपा नेता सुरेश गुप्ता एडिशनल एसपी के पास पहुंचे और बकरे को जल्द खोजने के लिए ज्ञापन सौंपा है।

सीसीटीवी में कैद हुई चोरी 

दरअसल, अंबिकापुर से महज 15 किलोमीटर दूरी पर रघुनाथपुर स्थित है। यहां के भाजपा नेता सुरेश गुप्ता का 120 किलो वजनी बकरा चोरी हो गया है। इस बकरे को चोरी करने के लिए चोर 18 लाख की वरना कार से पहुंचे थे। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

भाजपा नेता ने सीसीटीवी फुटेज के साथ ही रघुनाथपुर चौकी में बकरा चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है। मगर, अब तक न तो बकरे का पता है, न चोर का। बताया जा रहा है कि यह बकरा भाजपा नेता का काफी खास था। भाजपा नेता को बकरे से काफी लगाव था। अब बकरा चोरी हो जाने के बाद भाजपा नेता के साथ उसके परिवार के लोगों में मायूस हैं।

परिवार के सदस्य की तरह था बकरा 

इस दौरान सुरेश गुप्ता ने कहा कि मैंने 6 साल पहले एक बकरा (Goat Theft) पाला था। सोचा था कि इस बकरे को कभी कटने नहीं दूंगा। यह हमारे घर का सदस्य की तरह हमारे साथ रहता था। 8 तारीख की सुबह मेरे बकरे की चोरी हो गई। मैंने इसकी शिकायत थाने में की, तो थानेदार का कहना था कि मैं बकरा चोरी के लिए बैठा हूं क्या? आज मैने इसकी शिकायत एडिशनल एसपी से की है उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा।