Harani Lake: Big breaking...! Big news came out from Vadodara...Information of death of 14 people due to boat capsizing...See back to back VIDEOHarani Lake
Spread the love

वडोदरा, 18 जनवरी। Harani Lake : गुजरात के वडोदरा से बड़ी खबर सामने आई है। यहां की हरणी झील में नाव पलट गई। नाव पलटने से 14 लोगों की मौत की सूचना है। नाव पर निजी स्कूल के 27 छात्र सवार थे और तो और उन्हें बिना लाइफ जैकेट पहने ही नाव में बिठाया गया था। फायर ब्रिगेड की टीम छात्रों की तलाश कर रही है।

मृतकों में 12 छात्र और 2 टीचर शामिल

गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने 14 लोगों की मौत कंफर्म की है। हरणी झील में डूबने से 12 बच्चे और 2 टीचर की मौत हुई है। वह वडोदरा के प्रभारी मंत्री भी हैं। सामने आया है कि हर्ष संघवी भी घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं।

वहीं, इस मामले में विधायक शैलेष मेहता ने कहा कि, यह बोट ठेकेदार की गलती है, बोट में क्षमता से ज्यादा बच्चे बैठे थे, साथ में शिक्षक भी थे। सरकार से इस मामले में सख्त से सख्त कारवाई की मांग की जाएगी।

बता दें कि गुरुवार शाम को हुए दुखद घटनाक्रम में पहले सिर्फ 6 लोगों की मौत की खबर आई थी। नाव डूबने के बाद से मौके पर बचाव अभियान जारी है। देर शाम इस मामले में मृतकों की संख्या बढ़ गई। अभी भी झील में डूबे लोगों की तलाश हो रही है।

सीएम ने जताया दुख, बचाव अभियान जारी

नाव पलटने की घटना को लेकर गुजरात के सीएम ने दुख जताया है। उन्होंने X पर लिखा, ‘वडोदरा की हरणी झील में नाव पलटने से बच्चों के डूबने की घटना अत्यंत हृदय विदारक है। मैं अपनी जान गंवाने वाले मासूम बच्चों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। दुःख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ, दयालु ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दे। नाव पर सवार छात्रों और शिक्षकों का बचाव अभियान फिलहाल जारी है। सिस्टम को दुर्घटना के पीड़ितों को तत्काल राहत और उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।’

PMO ने जताया शोक, मृतकों के परिजनों को 2 लाख दिए जाएंगे

वडोदरा नाव हादसे (Harani Lake) को लेकर PMO ने भी शोक जताया है। PMO ने X पर लिखा कि, वडोदरा की हरनी झील में नाव पलटने से हुई जनहानि से व्यथित हूँ। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायल शीघ्र स्वस्थ हों. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। इसके साथ ही PMO ने ऐलान किया कि, प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे, वहीं घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

बोट हादसा मामले में गुजरात सरकार ने भी सहायता राशि का ऐलान किया है। गुजरात सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये सहायता देने की घोषणा की है।