Father Suicide Letter: My dear son, please forgive me... never gamble...! A father wrote a suicide note and hanged himselfFather Suicide Letter
Spread the love

बांदा, 18 जनवरी। Father Suicide Letter : बांदा में एक युवक ने अपनी ज़िंदगी से परेशान होकर खुदकुशी कर ली। उसने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। सुसाइड नोट में लिखे नंबर से परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।

पिता का भावुक सुसाइड लेटर

मौके से मिले सुसाइड नोट में मृतक ने लिखा, मेरे पापा मेरी अम्मा को हिम्मत देना। मैं पिछले 16 दिनों से घुट-घुट के जीवन जी रहा हूं, सबकी बहुत याद आ रही है। आप और समाज के लोग अब तो विश्वास कर लो कि वह औरत ( यानी पत्नी) मेरे साथ नहीं गई।” 

बेटे के लिए लिखा, ”मेरे प्यारे बेटे मुझे माफ़ कर देना। Love you और मम्मी-पापा का ख्याल रखना। बहुत याद आ रही है।काश! ऐसा होता कि आखिरी बार तुझसे मिल पाता। कभी जुआ मत खेलना, जुआ ने ही मेरी ज़िंदगी खराब कर दी, जिससे मैं यह कदम उठा रहा हूं।” 

युवक सोम प्रकाश उर्फ सोनू फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के दतौली गांव का रहने वाला था। उसने मंगलवार को शहर के एक होटल में कमरा बुक किया। जिसके बाद बुधवार को दिखाई न देने पर होटल मालिक को शंका हुई। उसने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई हलचल नहीं हुई। तब होटल मालिक ने पुलिस को सूचना दी, तब पुलिस ने दरवाजा खोलकर देखा तो बेड की चादर से पंखे के सहारे सोनू का शव पंखे से लटका मिला।

पिता रजत सिंह ने बताया कि सोनू ढाई वर्ष से परदेश में रहता था। इस दौरान उसने कभी घर के सदस्य को फोन नहीं किया। मृतक का एक बेटा और दो बेटियां हैं।

DSP सिटी गवेन्द्र पाल गौतम ने बताया कि फतेहपुर के दतौली के रहने वाले सोम प्रकाश उर्फ सोनू सिंह (उम्र 36) एक होटल में रुका था। होटल के कर्मचारी ने देखा तो गेट बंद था। चादर का फंदा बनाकर पंखे से शव ( Father Suicide Letter) लटका था। मौके से सुसाइड मिला, जिससे नम्बर निकालकर परिजनों को सूचना दी गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *