रायबरेली, 6 अगस्त। Havoc of Speed : रायबरेली से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर तेज रफ्तार कार ने प्रधान पति को पीछे से मार दी। जिससे प्रधान पति गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर गया।
टक्कर मार कर मौके से कार लेकर फरार होने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान प्रधान पति के बाइक का आगे वाला हिस्सा कार में फस गया और कार सवार उसे लेकर 10 किलोमीटर तक भागता रहा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जब पुलिस को घटना की जानकारी हुई तो पुलिस टीम ने कार का पीछा करना शुरू किया और दस किलोमीटर दूर चढ़रई टोल पर कार चालक को पकड़ने में कामयाब रही। वहीं घायल बाइक चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
सुधीर के पैर व पेट में गंभीर चोटें आईं
कोतवाली क्षेत्र के खोजनपुर निवासी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुधीर गुप्ता शनिवार की शाम घर से ऊंचाहार आ रहा था। इस दौरान ओवरब्रिज के पास प्रयागराज की ओर आ रही एक एसयूवी कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे सुधीर के पैर व पेट में गंभीर चोटें आईं। वहीं एसयूवी चालक घायल की परवाह किए बिना कार को रफ्तार में भगाता रहा जिस कारण सुधीर की बाइक कार के पिछले हिस्से में फंस गई और उसके सड़क पर खालिस फिल्मी स्टंट नजर आया।
अन्य वाहन सवार खुद को बचाते नजर आए
जिसने भी यह देखा वह कांप गया। सड़क पर तेज आवाज के साथ बाइक से निकलती चिंगारी को देख सड़क से गुजरने वाला हर शख्स आवाक रह गया। जिसने भी इस सीन को देखा वह वहीं ठहर गया। वहीं आग लगने के खतरे से बेपरवाह एसयूवी चालक कार की रफ्तार को कम करता नहीं दिखा। सड़क के किनारे जा रहे अन्य वाहन सवार खुद को बचाते नजर आए। हालांकि पुलिस ने पीछा कर कार चालक को पकड़ लिया। कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि चालक को पकड़कर वाहन कब्जे लिया गया है। तहरीर मिलने कार्रवाई (Havoc of Speed) की जाएगी।