HC Decision Breaking: Kiranmayi Nayak will continue on the post of Chairperson of Women's Commission...High Court gave this argumentHC Decision Breaking
Spread the love

रायपुर, 20 दिसंबर। HC Decision Breaking : महिला आयोग के अध्यक्ष के पद पर कांग्रेस नेत्री किरणमयी नायक बनी रहेंगी। उनकी याचिका पर तत्काल सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के जस्टिस चंद्रवंशी ने किसी भी प्रकार की जबरिया कार्रवाई पर रोक लगा दी है।

बता दें कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने एक पत्र जारी कर सभी निगम मंडल और आयोग के अध्यक्ष को तत्काल पद से मुक्त करने का आदेश किया था। इस आदेश के बाद महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने जस्टिस चंद्रवंशी की बेंच में याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए आज स्टे दे दिया है।

बता दें कि महिला आयोग की अध्यक्ष का कार्यकाल 3 साल का होता है। छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद किरणमयी नायक को महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया गया था, उन्होंने अपना एक कार्यकाल पूरा कर लिया, इसके बाद जुलाई 2023 में ही उनके कार्यकाल को बढ़ा दिया गया था। इसका मतलब अब वह जुलाई 2026 तक महिला आयोग (HC Decision Breaking) के अध्यक्ष के रूप में बनी रहेंगी।

You missed