Heart Attack: Seeing the dead body of the husband, the wife hugged him...! The wife also died in the same condition... watch the video hereHeart Attack
Spread the love

आगरा, 29 नवंबर। Heart Attack : आगरा के थाना  बासौनी के खिल्ली गांव के राम अवतार भदौरिया की ब्रहस्पतिवार की रात हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। वह ठेकेदारी पर हलवाई का काम करते थे। शुक्रवार तड़के 4 बजे उनका शव गांव पहुंचा था। शव को देख सदमे में आई पत्नी ऊषा देवी ने दम तोड़ दिया। दंपत्ति की मौत से परिवार में मातम पसर गया है। मृतक दंपत्ति ने अपने पीछे तीन विवाहित पुत्र छोड़े हैं।

शादी के वक्त दंपत्ति को साथ जीने-मरने की कसमें खाते सुना और देखा होगा। इस मामले में बिल्कुल यही चीज देखने को मिली है। जहां एक बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। वहीं जब पत्नी ने पति की लाश देखी तो सदमे में आ गई और पत्नी ने भी दम तोड़ दिया।

सुहाग उजड़ने का सदमा

बता दें कि पूरा मामला थाना बासौनी के खिल्ली गांव का है। जहां 58 साल के राम अवतार भदौरिया की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। जिसके बाद शुक्रवार सुबह 4 बजे शव गांव पहुंचा। शव को देखते ही पत्नी ऊषा देवी सदमे में आ गई और लाश से लिपट गई। लाश से लिपटते ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

इससे घटना से कुछ दिन पहले झांसी के धौरका गांव से भी ऐसा ही मामला सामने आ चुका है। जहां बीमारी की वजह से रतिराम खंगार (75 वर्ष) नामक बुजुर्ग काफी दिन से बीमार चल रहे थे। तबियत खराब होने की जानकारी मिलते ही परिजन उनके बिस्तर के बाजू में बैठ गए। जहां पत्नी जानकी (73 वर्ष) भी मौजूद थीं। इस दौरान रतिराम ने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया। पति के दम तोड़ते ही पत्नी जानकी जोर-जोर से चिल्लाने लगी और 10 मिनट बाद अचेत होकर जमीन में गिर पड़ीं। जिसके बाद बेटों ने देखा तो मां भी दुनिया छोड़ चुकी थी।