PCC Chief के बंगले के बाहर भारी हंगामा…इस MLA का टिकट कटने से नाराज समर्थकों ने खुद पर डाला डीजल VIDEO

Spread the love

भोपाल, 23 अक्टूबर। PCC Chief : मध्य प्रदेश में प्रत्याशियों के ऐलान के बाद भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में बवाल मचा हुआ है। टिकट की आस लगाए बैठे कार्यकर्ताओं को जब अपना नाम उम्मीदवारों की सूची में नहीं मिला तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। दोनों ही दलों में नाराज कार्यकर्ता अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए वरिष्ठ नेताओं का घिराव कर रहा है। रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के आवास के सामने भारी बवाल देखा गया।

विधायक मुरली मोरवाल के समर्थकों ने कमलनाथ के आवास के सामने खुद पर डीजल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने खुद को आग लगाने का प्रयास किया जिस पर पुलिस को तत्काल एक्शन लेना पड़ा। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोका और लंबे हंगामे के बाद कार्यकर्ता मान गए। कई कार्यकर्ताओं ने खुद पर पेट्रोल भी डाला।

जलाया दिग्विजय सिंह का पुतला

दूसरी तरफ शनिवार को शाजापुर जिले के शुजालपुर, निवाड़ी, दतिया जिले की सेवढ़ा और मंदसौर की मल्हारगढ़ के उम्मीदवारों के खिलाफ नाराज कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और उनके विधायक बेटे जयवर्धन सिंह का पुतला जलाया। पीसीसी दफ्तर में दिग्विजय सिंह की फोटो को जूते मारे और गोबर भी पोता. शुजालपुर के नाराज कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ के बंगले के बाहर नारे लगाये और पंगत लगाकर खाना खाया।

बीजेपी में भी मचा बवाल

नाराजगी सिर्फ कांग्रेस में ही नहीं है। जबलपुर की उत्तर-मध्य विधानसभा सीट पर पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव के सामने नाराज कार्यकर्ताओं ने ना सिर्फ प्रदर्शन और नारेबाजी की, बल्कि उनके सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट भी की। इस सीट से अभिलाष पांडे को टिकट मिला है जिस कारण धीरज पटेरिया और पूर्व मंत्री शरद जैन (PCC Chief) के समर्थकों ने पार्टी दफ्तर में जमकर हंगामा किया।