BJP appointed on 11 posts including state spokesperson-cum-in-charge...see list, where and who got the responsibilityBJP
Spread the love

भोपाल, 23 अक्टूबर। MP BJP : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो गया है। राजनीतिक पार्टियां जोरों शोरों से जनता के बीच अपना प्रचार कर रही हैं। बीजेपी ने 230 विधानसभा सीटों में से अब तक कुल 228 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इसी बीच रविवार को बीजेपी प्रदेश में पार्टी का विस्तार किया है। बीजेपी ने मध्य प्रदेश के लिए 11 नेताओं को प्रदेश प्रवक्ता, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी, मीडिया पैनलिस्ट, प्रदेश मीडिया विभाग और संभागीय मीडिया प्रभारी के रुप में नियुक्त किया है।

इनको मिली जिम्मेदारी

बीजेपी ने पार्टी का विस्तार करते हुए 11 लोगों की नियुक्तियों को तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। बीजेपी की तरफ से प्रदेश प्रवक्ता के रुप में इंदौर के लिए आलोक दुबे, छिंदवाड़ा के लिए अजय धवले और नर्मदापुरम के लिए राजेंद्र सिंह को नियुक्त किया गया है। प्रदेश सह मीडिया प्रभारी भोपाल नर्मदा संभाग के रुप में क्षमा त्रिपाठी, प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट के रुप में इंदौर के लिए सुमित मिश्रा, सागर के लिए प्रदीप राजौरिया और भोपाल के लिए एड. गुंजन चौकसे और जबलपुर के लिए रवींद्र पचौरी को नियुक्त किया है।

वहीं प्रदेश मीडिया विभाग के रुप में हरदा के लिए प्रियंका दूबे, (MP BJP) भोपाल के लिए सत्येंद्र जैन को नियुक्त किया है, जबकि संभागीय मीडिया प्रभारी के रुप में ग्वालियर-चंबल संभाग के लिए राजलखन सिंह को नियकुत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *